रांची(ब्यूरो)। शक्ल से भले मासूम हैं, लेकिन दिमाग के बड़े शातिर हैं ये नाबालिग। इन्हें बच्चा समझने की भूल न कीजिएगा। ये पलक झपकते आपकी बाइक या स्कूटी गायब कर देंगे। राजधानी रांची में लगातार टू व्हीलर की चोरी हो रही है, जिसमें इन्हीं नाबालिगों का नाम सामने आ रहा है। बाइक-स्कूटी खपाने वाले गिरोह नाबालिगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ रुपए के लालच में नाबालिग बच्चे भी ये संगीन अपराध कर बैठते हैं। राजधानी में कई ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो बाइक चोरी कर दूसरे जिलों में ले जाकर बेचते हैं। गिरोह के सदस्य नाबालिगों की तलाश में रहते हैं जो आसानी से इनके बहकावे में आ जाते हैं। उन्हें रुपए और नशे की आदत लगाकर बाइक चोरी जैसे अपराध करवाते हैं। चोरी से पहले नाबालिगों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाती है। बाइक का लॉक कैसे तोडऩा है, स्कूटी किस मास्टर की से खुलेगी। इन सब बातों की जानकारी बच्चों को देकर उन्हें मैदान में भेज दिया जाता है। दो दिन पहले ही अरगोड़ा थाना ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है, जो स्कूल में पढाई करते हैं, लेकिन पैसे के लालच में पड़कर गलत लोगों के संगत में आ गए हैं।
नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल क्यों
बाइक चोरी करने के लिए गिरोह के सदस्य नाबालिग लड़कों का इस्तेमाल इसलिए भी करते हैं क्योंकि इन पर कोई जल्दी शक नहीं करता। बड़े आराम से बाइक-स्कूटी की चोरी कर निकल जाते हैं। यदि वे गलती से पकड़े भी गए तो नाबालिग होने के कारण उन्हें जेल नहीं भेजा जाता और रिमांड होम से आसानी से छूट भी जाते हैं। नाबालिग को किसी तरह का टॉर्चर या कड़ी सजा नहीं दी जाती। बल्कि उन्हें बाल सुधार गृह में रखा जाता है, और कुछ दिनों बाद छोड़ दिया जाता है। यही कारण है कि बाइक चोर गिरोह इस अपराध में नाबालिगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बाइक चोरी करने के बाद नाबालिग लड़के इसे गिरोह के सदस्यों को हैंडओवर कर अपना हिस्सा लेकर निकल निकल जाते हैं। उन्हें अपने गिरोह के सदस्यों के बारे में कोई खास जानकारी भी नहीं होती।
नशे के आदी बच्चे कर रहे चोरी
सिटी में नशा का कारोबार भी काफी फल-फूल रहा है। सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि नाबालिग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। नशे के खर्चे के लिए नाबालिग चोरी और दूसरे अपराध करने से भी पीछे नहीं हट रहे। गिरोह की ओर से लालच मिलने पर ये फौरन उसे लपक लेते हैं। पुलिस की पकड़ में आए नाबालिगों ने पूछताछ में पुलिस को यह बात भी बताई है कि नशे की लत को पूरा करने के लिए ये लोग इस दलदल में फंसे। नशे के लिए उन्हें घर से पैसे नहीं मिलते हैं। इस वजह से वे बाइक चोरी कर उसे संबंधित व्यक्ति को देते हैं जिससे उन्हें कुछ पैसे मिल जाते हैं।

केस 1
अरगोड़ा थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में बुधवार को दो नाबालिग स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया। पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि नशे के खर्चे के लिए वे इस काम को करते हैं। इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन गाडिय़ा भी बरामद हुई हैं।

केस 2
टाटीसिलवे थाना पुलिस ने एक महीना पहले बाइक चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी भी बरामद हुई।

केस 3
अरगोड़ा थाना ने कुछ महीना पहले बाइक चोरी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उसमें एक नाबालिग भी था। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

केस 4
सदर थाना की पुलिस ने दो महीने पहले बाइक चोरी के आरोप में एक ऐसे नाबालिग को गिरफ्तार किया, जो अपने शौक को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करता था।