रांची (ब्यूरो) । बूटी मोड स्थित बाबा विश्वनाथ शिव मंदिर, टंगरा बूटी रांची बाबा विश्वनाथ, शिव मंदिर के प्रांगण में तीन से 9 मई तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शिवानी कृष्णा शुक्ला के द्वारा आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के मद्देनजर शक्रवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। कलश यात्रा सुबह में 7 बजे निकाली गई। इसमें कुंवारी कन्याएं साथ महिलाओं ने अपने सिर पर 151 कलश रख कर मंदिर प्रांगण से निकलकर एवं पीएच डी मैदान से बूटी मोड़ से बाबा विश्वनाथ मंदिर में समाप्त हुई।

नाचते-झूमते रहे श्रद्धालू

कलश यात्रा में गाजे-बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए श्रद्धालु साथ-साथ चल रहे थे। कलश यात्रा पुन: मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। रात्रि में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। शुक्रवार से सांध्य 6 बजे से 9 बजे रात्रि में मंदिर के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा 7 दिनों तक प्रसाद और भंडार का आयोजन किया जायेगा जाएगा।

आस्था का केंद्र रहेगा

इस मौके पर बाबा विश्वनाथ शिव ट्रस्ट के अध्यक्ष नरसिंह कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की बाबा विश्वनाथ मंदिर आसपास के सभी श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना रहेगा। वहीं आस पास की महिला श्रद्धालुओं को पूजा के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाबा विश्वनाथ शिव मंदिर ट्रस्ट के सचिव - बबलू सिंह सदस्य जयनंदन महतो (पुजारी), बीरेंदर कुमार, विभाष तिवारी, अरुण कुमार मेहता, सुजीत , देवा, ललन महतो, अरविंद सिंह, पप्पू सिंह, विनोद सिन्हा, प्रवीण कुमार अविनन्दन, रविंदर सिंह, सनोज कुमार, भैरो सिंह आदि शामिल थे।