रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में शनिवार को रात 7.30 बजे से विशेष कीर्तन समागम का अयोजन किया गया। इस उपलक्ष में सजाए गए विशेष दीवान की शुरुआत रात 7.30 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा जिथे बाबा पैर धरे पूजा आसन थापन सोआशबद गायन से हुई। हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह ने मेरे राम राई तू संता का संत तेरेएवं हम बैठे तुम देहो असीसांशबद गायन कर साध संगत को गुरबाणी से जोड़ा।
अटूट लंगर चला
श्री अनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुक्मनामा तथा कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति रात 11.45 बजे हुई। इस मौके पर सत्संग सभा द्वारा श्रद्धालुओं के लिए रात नौ बजे से गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया। मंच संचालन गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गुरु घर के सेवक पवनजीत सिंह द्वारा यूट्यूब के चैनल मेरे साहिब पर किया गया।
गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल ने बीबी सिमरण कौर एवं साथियों को गुरु घर का सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
आशीर्वाद प्राप्त करने को
सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने सभी सिख श्रद्धालुओं से इसी तरह गुरु घर से जुडक़र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त करने को कहा.लंगर की सेवा में अशोक गेरा,सुरेश मिढ़ा,मोहन काठपाल, नानक चंद अरोड़ा, महेंद्र अरोड़ा,अनूप गिरधर,हरीश मिढ़ा,विनोद सुखीजा,जीवन मिढ़ा, एवं राजकुमार सुखीजा तथा जोड़े की सेवा में बसंत काठपाल,प्रेम मिढ़ा,लक्ष्मण अरोड़ा,पुरुषोत्तम सरदाना,तुषार मिढ़ा,आयुष पपनेजा,गीता मिढ़ा की भागीदारी रही। वहीं दिवान में हरविंदर सिंह बेदी,हरगोबिंद सिंह सहित अन्य शामिल थे।