रांची(ब्यूरो)। नशे के कारोबार में महिलाओं की संलिप्तता एक बार फिर उजागर हुई है। एक के बाद एक महिलाएं गिरफ्तार हो रही हैैं, जिनके पास से बड़े पैमाने पर नशे का सामान बरामद हो रहा है। सुखदेवनगर पुलिस द्वारा बीते पंद्रह नवंबर की रात ज्योति कुमारी नाम की एक मॉडल को गिरफ्तार किया गया था। वहीं शनिवार की रात सुजाता सेन नाम की महिला को अरेस्ट किया गया है। यह महिला घूम-घूम कर नशीली दवा का कारोबार करती थी। अपनी स्कूटी से यहां वहां घूम कर नशीली दवा व अन्य नशीले पदार्थ बेचा करती थी। महिला के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां भी बरामद की गई हैं।
कोलकाता व रायपुर से आमद
रांची में महिलाओं के जरिए नशीली दवाएं बेचने वाला एक गैैंग सक्रिय है। यह गैैंग कोलकाता और रायपुर से नशीली दवाइयां मंगवाकर रांची में महिलाओं के माध्यम से नशे का सामान खपा रहा है। देर रात पकड़ी गई महिला सुजाता सेन नशे की चलती-फिरती दुकान है। उसने अपनी स्कूटी को ही दुकान बना रखा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि लोअर बाजार इलाके में सुजाता सेन स्कूटी से नशीली दवाइयां बेच रही है। जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से सुजाता को लोअर बाजार इलाके से धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक सौ बोतल कफ सीरप, 25 पत्ता टैबलेट बरामद किया है।
दिल्ली से रांची आई थी ज्योति
नवंबर में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से मॉडल ज्योति कुमारी को पुलिस ने गिफ्तार किया था, जो ब्रॉउन सुगर की सप्लाई किया करती थी। वह इस कारोबार के लिए दिल्ली से रांची आई थी। यहां 300 रुपए पुडिय़ा के हिसाब से वह नशेडिय़ों को ब्राउन शुगर सप्लाई कर रही थी। पिछले 3 महीने के भीतर रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आधा दर्जन से अधिक महिलाओं को नशे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
एक साल से कर रही है कारोबार
पूछताछ में सुजाता ने बताया कि पिछले एक साल से नशीली दवा के कारोबार में जुटी हुई थी। स्कूटी में ही नशा का पूरा दुकान सजा कर रखती थी। जैसे ही ग्राहक का फोन आता, तय स्थान पर पहुंचा देती थी। इसके बदले में ग्राहक से एमआरपी से ऊंची कीमत वसूलती थी। पुलिस के अनुसार पकड़े जाने के डर से सिर्फ नियमित ग्राहकों के हाथों ही दवा बेचती थी। अगर कोई अनजान दवा की मांग करता, तो उसपर भड़क जाती थी।
पहले भी जा चुकी है जेल
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुजाता मादक पदार्थो का कारोबार भी करती है। लोअर बाजार थाना पुलिस ने हाल ही में कुछ ड्रग्स कारोबारियों को पकड़ा था। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुजाता उसकी नियमित ग्राहक थी। उनलोगों से ही ब्राउन शुगर खरीदकर छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर ग्राहकों को सप्लाई करती थी। हालांकि, पुलिस की तलाशी में ब्राउन शुगर नहीं मिला है। सुजाता इससे पहले भी नशीली दवा के कारोबार में जेल जा चुकी है। जेल से जमानत पर बाहर निकले के बाद कुछ दिन तो शांत रही, इसके बाद फिर से धंधे में उतर गई। इस बीच पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी एक महिला कांटाटोली और आसपास के इलाके में नशीली दवा सप्लाई कर रही है। सूचना पर पुलिस ने उसके पीछे अपने गुप्तचर लगाये। मौका मिलते ही पुलिस ने महिला को दबोच लिया।

सुजाता पहले भी जेल जा चुकी है। वह नशे के कारोबार में काफी अंदर तक घुली-मिली हुई है। जमानत मिलने के बाद वह कुछ दिन शांत रहती है, लेकिन मौका मिलते ही फिर से कारोबार में उतर जाती है।
संजय कुमार, थाना प्रभारी, लोअर बाजार

कब-कब कौन गिरफ्तार
01 जनवरी : लोअर बाजार पुलिस ने सुजाता सेन नाम की एक महिला को कांटाटोली नेताजी नगर से गिरफ्तार किया, सौ बोतल सिरप बरामद।
18 नवंबर : सुखदेवनगर पुलिस ने चैनपुर थानाक्षेत्र के शाहपुर निवासी टिंकू कुरैशी की पत्नी रिजवाना खातून को उसके घर से गिरफ्तार किया।
15 नवंबर : दिल्ली की मॉडल ज्योति भारद्वाज उर्फ ज्योति कुमारी को सुखदेवनगर पुलिस ने विद्यानगर से गिरफ्तार किया, ब्राउन शुगर भी मिला।