रांची (ब्यूरो)। लंबे समय से जाम की समस्या झेल रहे लालपुर-कोकर रोड को अब तक जाम फ्री नहीं किया जा सका है। इस सड़क को जाम फ्री करने के उद्देश्य से ही यहां वेजिटेबल मार्केट का निर्माण कराया गया है। लेकिन बीते तीन महीने से मार्केट तैयार है, लेकिन दुकानों के सजने का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। करीब तीन महीने पहले ही मुख्यमंत्री ने मार्केट का शिलान्यास किया था। लेकिन आज तक यहां दुकानदारों को बसाने में नगर निगम सफल नहीं हो सका है। 15 जनवरी तक ही दुकानदारों को शिफ्ट कर सड़क को जाम फ्री बनाने का दावा किया गया था। लेकिन स्थिति बता रही है कि नगर निगम अपने ही दावे में फेल हो चुका है। करोड़ों का मार्केट बनने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है, बल्कि जाम की समस्या पहले से और ज्यादा बढ़ गई है। पूरे दिन यहां जाम की समस्या बनी रहती है। शाम पांच बजे के बाद सड़क चलने लायक नहीं रहती। यहां वाहन भी रेंगते हुए पार होते हैं। शाम के वक्त इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है।

सैकड़ों दुकानदार बैठे इंतजार में

लालपुर चौक से लेकर कोकर तक सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को डिस्टिलरी पुल के समीप बने नगर निगम के सब्जी मार्केट में शिफ्ट किए जाने की योजना थी। लेकिन फिलहाल इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है। मार्केट तो बन कर तैयार है, लेकिन रांची नगर निगम सर्वे के खेल में उलझा हुआ है। इस मार्केट में शिफ्ट होने के लिए करीब 630 दुकानदारों ने आवेदन किया था, जिसमें स्क्रूटनी के बाद 245 दुकानदारों के नाम लिस्ट में पाए गए थे। इसके बावजूद इन दुकानदारों को स्थान अलॉट नहीं कराया गया। जिस कारण आज भी दुकानदार सड़क किनारे ही दुकान लगाने को विवश हैं। सड़क जाम में यह सबसे बड़ा कारण बन रहा है। इसके अलावा सड़क किनारे होने वाली अवैध पार्किंग भी जाम की समस्या बढ़ा रही है। हालांकि यहां के कुछ दुकानदार भी इसमें रोड़ा बन रहे हैं। दरअसल लालपुर-कोकर में करीब दो हजार दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं। इनका कहना है कि जब तक सभी दुकानदारों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा, तबतक वे अपना स्थान खाली नहीं करेंगे।

ऑटो से भी परेशानी

लालपुर चौक के समीप बेतरतीब तरीके से ऑटो लगाने वाले भी जाम की समस्या बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं। इन ऑटो चालकों को पुलिस का संरक्षण भी प्राप्त है। इन ऑटो चालकों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। चौक के समीप किसी भी ऑटो के पार्किंग करने का आदेश नहीं है। फिर भी ऑटो चालक यहा गाड़ी खड़ी कर सवारी बैठाते हैं और पुलिस आंख बंद किए रहती है। चौक पर तैनात पुलिस सिर्फ हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच करने में व्यस्त रहती है। दूसरी ओर आम जनता जाम में हलकान होती रहती है। कोकर-लालपुर सड़क किनारे दुकान लगाने वालों में सिर्फ सब्जी विक्रेता ही नहीं बल्कि मीट-मछली और दूसरे सामानों की बिक्री करने वाले फुटपाथ दुकानदार भी हैं। इसके अलावा रोड साइड स्थित स्थायी दुकानदारों ने भी एनक्रोचमेंट कर रखा है।

करोड़ों का वेजिटेबल मार्केट

डिस्टिलरी पुल के समीप 5.17 करोड़ रुपए खर्च कर वेजिटेबल मार्केट तैयार किया गया है। मार्केट के ग्राउंड और फस्र्ट फ्लोर पर दुकानदारों को शिफ्ट करने की योजना है। यहां करीब चार दुकानदारों को शिफ्ट किया जा सकता है। दुकानदारों को स्थान मिलने के बाद काफी हद तक यह सड़क जाम फ्री हो जाएगी। सिर्फ दुकान ही नहीं, यहां वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था है। सब्जी लेने आए लोग मार्केट में ही अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। इससे भी जाम से राहत मिलेगी।