रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा मंगलवार को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आठवें दिन सुबह 5.15 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभातफेरी पार्किंग गेट से निकलकर देवकी नंदन दुआ,रमेश पपनेजा,भगवान सिंह बेदी,सरदार त्रिलोचन सिंह,शालु- दीपक, सरदार हरभजन सिंह की गलियों से होते हुए सुख संध्या अपार्टमेंट में मनीष मल्होत्रा,महेंद्र अरोड़ा के फ्लैट गई और वहां से अशोक मिढ़ा,मनोहर मुंजाल,जीतू काठपाल की गली होते हुए वापस पार्किंग गेट पहुंच कर सुबह साढ़े आठ बजे विसर्जित हो गई।
फेरी का स्वागत किया
श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर तथा फेरी पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धा भाव से फेरी का स्वागत किया। सरदार छोटू सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की।
फेरी मे स्त्री सत्संग सभा की गीता कटारिया,बबली दुआ,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,रेशमा गिरधर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,बबिता पपनेजा एवं पाली मुंजाल ने जिसके सिर ऊपर तू स्वामी सो दु:ख कैसा पावैएवं गुर नानक की वडिआईतथा नानक नाम चढ़दी कला तेरे भांड़े सरबत दा भलाजैसे कई शबद गायन के साथ संगत को वाहेगुरु का सिमरन भी कराया।
गुरु सिंह सभा जाएगी
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि सत्संग सभा द्वारा निकाली जा रही प्रभातफेरी का आज कृष्णा नगर कॉलोनी में अंतिम दिन था। कल की प्रभातफेरी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,पिस्का मोड़ जाएगी तथा परसों मेन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जाएगी और उसी दिन शहर की तमाम प्रभातफेरियों का समापन हो जाएगा।
फेरी में अर्जुन दास मिढा,अशोक गेरा,हरगोबिंद सिंह,मोहन काठपाल,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,जीवन मिढ़ा,महेंद्र अरोड़ा,राकेश गिरधर,रमेश तेहरी,रमेश गिरधर,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,मनीष गिरधर,कमल अरोड़ा,मनीष मल्होत्रा,राजेन्द्र मक्कड़ समेत अन्य शामिल थे।