रांची (ब्यूरो) । प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत लंबित आवासों को पूरा करने के लिये 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर, तक चलो करें आवास पूरा अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर शनिवार को तमाड़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो की अध्यक्षता में अब न रहे कोई आवास अधूरा, चलो करें आवास पूरा अभियान को लेकर बैठक हुई। प्रखंड में कुल 11217 आवास स्वीकृत किया गया है जिसमें कुल 10735 आवास पूर्ण कर लिया गया है। वहीं 482 आवास अबतक लंबित है।
घर बनाने का निर्देश
बैठक में सभी जन सेवक से पंचायत वार सभी लंबित आवास के बारे में जानकारी ली गई। वहीं अगामी 10 अक्टुबर तक प्रखंड के सभी पंचायत में अभियान के तहत् मुखिया की अध्यक्षता में जनसेवक, पंचायत समिति सदस्य, विधायक प्रतिनिधि और संबंधित वार्ड सदस्यों की टीम लंबित आवास पूर्ण करने के लिए लाभुकों को प्रेरित कर आवश्यक सहयोग प्रदान कराने को कहा गया है। जो लाभुक आवास पूर्ण नहीं कर पाते हैं उनसे राशि वापस कराने और जो आवास लाभुक घर में नहीं हैं उनको जनप्रतिनिधि के सहयोग से घर बनवाने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख अजय सिंह मुंडा, प्रखण्ड उप प्रमुख शकुंतला खंडित, जिला परिषद सदस्य दिलीप सेठ, प्रखण्ड समन्वयक अविनाश कुमार, सभी पंचायत सचिव, सभी जनसेवक एवं सभी मुखिया सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।