रांची : रांची नगर निगम में धुर्वा में बनने वाले लाइट हाउस के फ्लैट की बु¨कग शुरू कर दी गई है। यह बु¨कग रांची नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर मंगलवार से की जा सकती है। इसके लिए लाभुक को वेबसाइट पर मौजूद आवेदन को डाउनलोड करना होगा और फिर भरकर अपलोड करना होगा। साथ ही पांच हजार रुपये का रांची नगर निगम के फेवर में डिमांड ड्राफ्ट बनाकर नगर निगम के ग्राउंड फ्लोर पर खुले काउंटर पर जमा करना होगा। एक फ्लैट के लिए लाभुक को छह लाख 79 हजार रुपये देने होंगे। एक फ्लैट की लागत 13 लाख 29 हजार रुपये आ रही है। छह लाख 50 हजार रुपये सरकार सब्सिडी देगी।

315 वर्ग फीट का होगा एक फ्लैट

लाइट हाउस में जी प्लस आठ के अपार्टमेंट बनाए जाएंगे।

इनमें नौ ब्लाक बनेंगे, सभी ब्लाक में एक लिफ्ट भी होगी।

एक फ्लैट 315 वर्ग फीट रकबे में होगा, जिसमें एक बेडरूम, एक लि¨वग रूम, एक किचन, एक बाथरूम, एक बालकनी और एक शौचालय होगा।

एक पार्किंग होगी।

लाइट हाउस के लिए अलग से एक कम्यूनिटी हाल भी बनाया जाएगा।

लाइट हाउस में रहने वाले लोग इस कम्यूनिटी हाल का उपयोग कर सकेंगे।

इन शर्तो को करना होगा पूरा

लाइट हाउस के फ्लैट हासिल करने के लिए वो लोग पात्र होंगे जो रांची नगर निगम क्षेत्र में जून 2015 से पहले से रह रहे हैं।

साथ ही उनकी सालाना आमदनी तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदक के पास देश भर में कहीं पक्का मकान नहीं होना चाहिए।

आवेदक रांची में रेंट पर रह रहा हो।

योजना में लाभुक परिवार में पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे।

आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

आवेदक रांची म्यूनिसिपल कार्पोरेशन की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाट रांची म्यूनिसिपल डाट काम पर जाकर आवेदन भर सकते हैं।

यहां आवेदन के साथ आवेदक को अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और वोटर आइकार्ड अपलोड करना होगा।

साथ ही एक सहमति पत्र भी भरना होगा।

यहां से ले सकते हैं अधिक जानकारी

आवेदक रांची नगर निगम की प्रधानमंत्री आवास योजना की शाखा से संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर भी जारी

साथ ही नगर निगम ने लाभुकों की मदद के लिए एक टोल फ्री नंबर 18001202929 जारी किया है।