--डोरंडा और हिनू इलाके में कई घंटे बिजली रही गुल

--राजधानी में नहीं सुधर रही बिजली आपूर्ति की व्यवस्था

रांची : राजधानी के बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कभी लोड शे¨डग तो कभी फाल्ट के चलते शहर के विभिन्न मोहल्लों की बिजली गुल रहती है। इससे लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड बिजली के आधारभूत ढांचे को ठीक नहीं कर पा रहा है। इसी के चलते आए दिन फाल्ट हो रहे हैं। शुक्रवार को कोकर इलाके में फाल्ट के चलते लोगों को चार घंटे तक बिजली नहीं मिली थी। कोकर के ही आदर्श नगर इलाके के लोग बताते हैं कि यहां प्रतिदिन चार से पांच घंटे की कटौती हो रही है। कांटा टोली, रमजान कॉलोनी, मौलाना आजाद कॉलोनी, आजाद बस्ती, मधुकम, पुनदाग आदि इलाकों का भी यही हाल है। लोगों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अपनी समस्या बताई। लेकिन अधिकारी इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।

रविवार की रात भी परेशानी

राजधानी के कई इलाकों में रविवार रात बिजली गुल रही। कहीं दो घंटे तक बिजली नहीं आई तो कहीं चार घंटे तक। बिजली नहीं आने से लोग सो नहीं सके। जिनके घरों में इनवर्टर है। उनके यहां तो कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन जिन घरों में इनवर्टर नहीं है। वह लोग रात भर परेशान रहे। राजधानी के डोरंडा और हिनू इलाके में रविवार की रात कई घंटे से बिजली गुल रही। डोरंडा के रोड नंबर दो में बिजली नहीं आ रही थी। इसकी शिकायत लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से की। लेकिन, तब जाकर लगभग दो घंटे बाद बिजली ठीक हुई। इसी तरह हिनू में एयरपोर्ट रोड पर हेतु बस्ती में लगभग एक घंटे से बिजली गायब रही। इससे लोग काफी परेशान रहे। लोगों ने मामले की शिकायत बिजली विभाग से की। इसके बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।

--