रांची(ब्यूरो)। बहावलपुरी पंजाबी समाज व समाज की महिला समिति द्वारा गुरुवार को सांझी लोहड़ी मनाई गई। कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड स्थित गुरुद्वारा-मंदिर चौक पर रात 8:30 बजे मुख्य अतिथि मुखी राधेश्याम किंगर, सुंदरदास मिढा, डॉ सतीश मिढा, कंवलजीत मिढा, अश्विनी सुखीजा, रवि नागपाल एवं मनीषा मिढा ने संयुक्त रूप से लोहड़ी प्रज्वलित की। समाज के सभी लोग अपने घरों से लकड़ी, रेवड़ी एवं तिलकुट लेकर पहुंचे और लोहड़ी प्रज्वलन कर माथा टेका। मौके पर नवविवाहित जोड़े सपरिवार पहुंचे और परिवार के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नव दंपति की पहली लोहड़ी मनाई।

गाइडलाइन का पालन

समाज के मीडिया प्रभारी नरेश तनेजा ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार सांझी लोहड़ी का कार्यक्रम सादगी भरा रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए। सभी लोग लोहड़ी स्थल पर मास्क पहनकर पहुंचे एवं गाइडलाइन का भी पालन किया। समाज के अध्यक्ष कवलजीत मिढा ने सभी लोगों को लोहड़ी पर्व की बधाई दी एवं इसी तरह मिलजुल कर लोहड़ी की परंपरा को बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव अश्विनी सुखीजा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मुकेश बजाज ने किया। सांझी लोहड़ी कार्यक्रम में द्वारकादास मुंजाल, अर्जुन देव मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, नंदकिशोर अरोड़ा, देवराज खत्री, मनोहर जसूजा, केसर पपनेजा, ललित किंगर, किशोर पपनेजा, राकेश बरेजा, समीर काठपाल, रमेश गिरधर, राकेश गिरधर, कामराज खत्री, सोनू पपनेजा, प्रमोद चूचरा, आशीष दुआ, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, महेश कुक्कड़, देवराज मनुजा, मोहन लाल काठपाल, वेद प्रकाश मिढा, लक्ष्मणदास मिढा, गीता कटारिया, कंचन सुखीजा, ज्योति मिढा, कमलेश मिढा समेत अन्य उपस्थित थे।

गुरुनानक देव चौक पर लोहड़ी कार्यक्रम

इधर, गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित श्री गुरु नानक देव चौक में लोहड़ी कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ एवं विशिष्ट अतिथि हरविंदर सिंह बेदी द्वारा संयुक्त रूप से रात 9 बजे लोहड़ी प्रज्वलित की गई। सांसद ने लोहड़ी को हर्षोल्लास का त्यौहार बताया एवं कॉलोनी वासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम स्थल पर लोहड़ी प्रज्वलन के साथ ही तिलकुट एवं रेवड़ी का प्रसाद भी बांटा गया। कार्यक्रम का संचालन नरेश पपनेजा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सूरज झंडई ने किया। मौके पर मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माजी, वार्ड 30 के पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता, द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढा, अशोक गेरा, नरेश पपनेजा, बबलू गांधी, गुलशन मिढा, रौनक ग्रोवर, कशिश नागपाल, रौनित मुंजाल, विनीत खत्री, गीत सचदेवा, इंदर मिढा, आशु मिढा, अमन डावरा, जीत सिंह, छोटू सिंह उपस्थित थे।