रांची (ब्यूरो) । अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के 11 वें दिन राजधानी और राज्य की कई जानी-मानी हस्तियां मेले परिसर में भ्रमण के लिए आईं। उन्होंने मोरहाबादी मैदान में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय मेला का जमकर लुत्फ उठाया। ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे शिल्पकारों को एवं उनकी स्वदेशी कला को बढ़ावा देने के लिए जमकर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी की। मेले के आयोजक व संयोजक संजीव तिवारी व अजीत भकोडिया ने बताया कि रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के शिल्पकला मंच पर आयोजित किये जा रही डांसिंग स्टार नाईट का शुभारंभ राज्यसभा सांसद महुआ माजी करेंगी।

आर्थिक विकास होता है

मेला के सास्कृतिक समिति के अध्यक्ष परम साह ने बाताया कि झारखंड में विलुप्त हो चुकी शिल्प कला के विकास के लिए गुजराती समाज हैन्डीक्राफ्ट एण्ड हैन्डलूम डेवलपमेन्ड संस्थान रांची का यह सराहनीय प्रयास है। इन छोटे-छोटे हस्तशिल्प मेलों के माध्यम से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास कर रहे शिल्पकारों का सम्पूर्ण सामाजिक एवं आर्थिक विकास होता है तथा उनको समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म मिलता है।

स्वदेशी का उपयोग

मेला के संरक्षक राज उरांव ने बताया कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मेले में स्वदेशी सामानों का उपयोग हो रहा है, इससे हमारे समाज में स्वावलम्बन की भावना आती है और सुदूर आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे शिल्पकार बन्धुओं को उनकी आजीविका का साधन मिलता है तथा झारखंड की प्राय: लुप्त हो रही शिल्पकला को पुनर्जीवित करने का एक बहुमुखी प्लेटफॉर्म मिल रहा है।

मेला के आयोजक संजीव तिवारी ने बताया कि शनिवार की शाम में राजश्री एकेडमी, डोरण्डा, रांची के बच्चों के द्वारा क्लासिकल एण्ड वेस्टर्न म्यूजिकल नाईट का आगाज अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के शिल्पकला मंच पर किया गया, जिसमें झारखण्ड, ओडिशा, बंगाल, छत्तीसगढ़ के जाने-माने ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा कुमार साव ने बताया कि यह मेला 13 दिसंबर तक चलेगा।