रांची (ब्यूरो)। माहेश्वरी महिला समिति की ओर से मकर सक्रांति पर शनिवार को माहेश्वरी भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महिला और बच्चों के लिए आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति की वक्ताओं ने कहा कि मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू पर्व बहुलता में एकता हमारी संस्कृति की विशेषता है। मकर संक्राति सूर्य देव से जुड़े प्रमुख त्योहारों में से एक है। इन त्योहारों की खुशियां और बढ़ जाती हंै जब सभी मिलकर उसे मनाते हैं।

लजीज व्यंजन की तैयारी की

कार्यक्रम में संयोजिका एवं अन्य सदस्यों ने नाचगाना गेम्स लजीज व्यंजन की तैयारी की। प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष संगीता चितलांगिया, ममता डागा, रेखा कल्याणी, खुशबू साबू और शारदा लड्डा के सहयोग से रंग बिरंगी पतंग, छतरी से सजाया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बच्चों के लिए अलग अलग खेल का आयोजन किया गया। सरप्राइज गिफ्ट्स के साथ निधि बिहानी, भावना काबरा, विनीता चितलांगिया, रितिका सारदा ने खास पतंग डेकोरेशन कम्पटीशन, मकर संक्रांति स्पेशल थाली डेकोरेशन के साथ सेल्फी कम्पटीशन को होस्ट किया।

प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

सभी विजेता प्रतिभागियों को अध्यक्ष भारती चितलांगिया, सचिव बिमला फलोर, उपाध्यक्ष अनीता साबू, वंदना मारू ने पुरस्कृत किया। वहीं संक्राति स्पेशल खाना घेवर, फिन्नी, बादाम चिक्की, मुरी लड्डू के साथ टिकी चाट समेत कई व्यंजन बनाए गए। वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माहेश्वरी सभा अध्यक्ष शिव शंकर साबू, सचिव महेंद्र लखोटिया, किशन साबू, युवा संगठन के सौरव साबू, अंकुर डागा, हेमंत महेश्वरी के साथ माहेश्वरी महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष सुमन चितलांगिया, रेनू फलोर, कविता मंत्री, सरला चितलांगिया, रश्मि मालपानी, सरिता चितलांगिया, सुमन बाहेती ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।