रांची (ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण को लेकर लागू की गई बंदिशें लगभग खत्म हो गई हैं। पूरी तरह से अनलॉक होने के बाद बाजार गुलजार हो गए हैं। नवंबर-दिसंबर में 12 दिन शादी का शुभ मुहूर्त रहेगा। करीब डेढ़ साल बाद सिटी में 12 दिनों के भीतर ही एक हजार से ज्यादा शादियां होंगी। कोरोना काल में जो शादियां टल गई थीं, वो भी संपन्न होंगी। होटल व गेस्ट हाउस संचालकों का कहना है कि गाइडलाइन का पालन करते हुए बुकिंग की जा रही है।

बैंड-बाजा भी बुुक

बैंड संचालक पहले से ही बुक हैं। अभी 16 लोगों का बैंड दल 10 से 15 हजार चार्ज कर रहा है। लाइट का खर्च 4 से 5 हजार रुपए अलग है। 'यादातर बड़े बैंड दल 20 से 25 हजार रुपए तक शुल्क ले रहे हैं। बैंड संचालक इस्लाम ने बताया कि यह सीजन अ'छा होने की उम्मीद कर रहे हैं। 15 दिसंबर तक बैंड वाले व्यस्त रहेंगे। इस्लाम ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से हम लोगों का धंधा पूरी तरह बंद था। पिछले साल नाम मात्र को एक-दो बुकिंग हुई थी। इस साल पूरे 1 महीने तक की बुकिंग ली गई है।

होटल और बैंक्वेट हॉल भी पहले से बुक

शहर में बहुत से होटल हैं, जहां शादिया होती हैं और हॉल की व्यवस्था है। ये सभी पहले से बुक हैं। शहर में अभी 1000 से लेकर 5 हजार रुपए प्रतिदिन के किराए वाले कमरे भी नहीं मिल रहे हैैं। बैंक्वेट हॉल में भी जो छोटे हॉल हैं, वह 1,10,000-1,50,000 रुपए और बड़े-बड़े बैंक्वेट हॉल 2,50,000 से लेकर 3,50,000 रुपए तक में उपलब्ध है। लेकिन, इनकी बुकिंग पहले ही हो चुकी है।

टेंट और कैटरर के लिए मारामारी

शहर के सभी प्रमुख टेंट हाउस की बुकिंग हो चुकी है। वर्तमान में एक भी टेंट संचालक या कैटरर खाली नहीं हैं। रोजाना 2 से 4 शादियों की बुकिंग एक-एक कैटेरर ने ले ली है। कावेरी कैटरिंग के हरप्रीत सिंह कहते हैं कि दिसंबर तक हर दिन की कैटरिंग बुक है। इस साल उत्साह से लोग शादी भी कर रहे हैं, पिछले साल कोरोना के कारण बहुत कम बुकिंग हुई थी। लेकिन इस साल अ'छी-खासी बुकिंग हुई है।

साडिय़ों और लहंगों का नया कलेक्शन

साड़ी विक्रेता रत्न मोदी का कहना है कि बाजार में नया माल आ गया है। दुकानों में सामान्य दिनों की तुलना में ढाई से तीन गुना 'यादा साडिय़ों और लहंगों की बिक्री हो रही है। रेडीमेड सूट और शेरवानी की मांग भी कई गुना बढ़ी है। बाजार के जानकारों के अनुसार अकेले इस सीजन में शादियों का कपड़ा बाजार उछाल पर है। शहर के डिजाइनर स्टोर में भी खास कलेक्शन हैं। आजकल लोग कस्टमाइ'ड और डिजाइनर कलेक्शन पहनना पसंद करते हैं। शहर की डिजाइनर का कहना है कि युवतियां अपनी पसंद के अनुसार लहंगा डिजाइन कराना पसंद करती हैं, लेकिन हमारे पास रेडीमेड भी कई कलेक्शन मौजूद हैं। ब्राइडल लहंगे की कीमत 45,000 रुपए से शुरू है और इसमें लाइट रंग से लेकर वाइन रेड जैसे डार्क रंग भी उपलब्ध हैं।

बग्घी की हो रही खूब बुकिंग

शादियों के आयोजन की उम्मीद से बग्घी वालों की खूब बुकिंग हो रही है। बग्घी संचालक गुड्डू ने बताया कि नवंबर और दिसंबर में 20 लोगों ने अभी बुकिंग कराई है। साथ ही जिन लोगों की बुकिंग पहले कैंसिल की थी, उन्होंने भी बुकिंग कराई है।