रांची (ब्यूरो) । रांची यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट में फैशन जर्नलिजम पर एक मास्टर क्लास का आयोजन हुआ। रांची वीमेंस कॉलेज की फैशन डिजाइनिंग की प्राध्यापिका रत्ना ने यह मास्टर क्लास लिया। इस विशेष कक्षा में छात्रों को फैशन पत्रकारिता के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि फैशन पत्रकारिता का मतलब हम जो उत्तेेजक आयोजन देखते हैं वह नहीं है, बल्कि आम लोगों का समय के साथ उचित परिधान है। उन्होंने कहा कि फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में किसी भी नाकारात्मक चीजों पर आवाज उठाना और लिखना भी फैशन जर्नलिजम का काम है।

कैरियर बना सकते हैं

रत्ना ने बताया कि किस तरह से युवा फैशन फील्ड की पत्रकारिता में अपना कैरियर बना सकते हैं, साथ ही उन्होंने फैशन हिस्ट्री, फैशन ट्रेंड, फैशन फोटोग्राफी, मॉडलिंग के विषयों में भी बताया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने कई प्रश्नों के जवाब दिये। इस अवसर पर उन्होंने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया। इस मास्टर क्लास में सभी सत्रों के छात्रों के अलावा मास कॉम के निदेशक प्रो डॉ बीपी सिन्हा, प्राध्यापक संकर्षण परिपूर्णन, मनोज कुमार शर्मा तथा अंशिता सिंह उपस्थित थे।