रांची (ब्यूरो)। मेयर आशा लकड़़ा गुरुवार को लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए शहर के विभिन्न छठ घाटों तालाबों व जलाशयों का निरीक्षण कर रही थीं। इस दौरान मेयर ने कांके डैम, हटनिया तालाब, करमटोली तालाब, जेल मोड़ तालाब, चडरी तालाब, बड़ा तालाब व धुर्वा डैम का निरीक्षण किया।

कांके डैम से सफाई अभियान शुरू

मेयर ने कहा कि छठ घाटों की साफ- सफाई का काम कांके डैम से शुरू हो चुका है। रांची नगर निगम क्षेत्र में जिन तालाबों का पूर्व में सुंदरीकरण किया जा चुका है, वहां साफ-सफाई आदि से संबंधित कार्य करने की अधिक जरूरत नहीं है। कांके डैम में घास व जलकुम्भी निकालने का कार्य चल रहा है। इस वर्ष बारिश अच्छी हुई है। सभी जलाशयों में पर्याप्त पानी है। छठ व्रतियों की सुरक्षा को देखते हुए गहरे तालाबों व जलाशयों में बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि छठव्रती गहरे पानी तक न पहुंच सकें। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई से संबंधित कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि एक सप्ताह में सभी तालाबों व जलाशयों की सफाई पूरी हो जाएगी।

काली पूजा बाद फिर होगी सफाई

मेयर ने कहा कि काली पूजा के बाद पुन: जिन तालाबों में पूजन सामग्री व मूर्ति विसर्जन किए जाएंगे, उन तालाबों व जलाशयों की सफाई कराई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए छठ महापर्व में शामिल हों। फेस मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, ताकि आप स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरे भी सुरक्षित रहें। मौके पर संबंधित वार्ड के पार्षद नकुल तिर्की, सुनील यादव, रोशनी खलखो, मो। एहतेशाम, वेदप्रकाश सिंह, दीपक लोहरा व रांची नगर निगम के संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।