RANCHI: मेयर आशा लकड़ा ने पिछले कई दिनों से हिंदपीढ़ी में काम कर रहे सफाईकर्मियों के साथ दु‌र्व्यवहार करना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया। साथ ही कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है। इस इलाके में केवल गली-मोहल्ले के प्रवेश-निकासी पर पुलिस तैनात है। बाकी अंदर के इलाके में कहीं भी पुलिस नहीं है। ऐसे में नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम के साथ मोटरसाइकिल दस्ता जवान भी भेजे जाएं, जिससे कि रांची नगर निगम के सफाईकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। अगर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो उन इलाकों में सफाईकर्मी काम नहीं करेंगे। इसके अलावा थूकने की घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की ओर से एफआईआर कराने का आदेश दिया है।

क्वारेंटाइन सेंटर सैनिटाइज

रांची नगर निगम के 53 वार्डो में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत एक परसेंट सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव वार्ड नंबर 41, 35, 43, 44, 42, 37, 45, 47, 48, 46, 30 में किया गया। वहीं हिंदपीढ़ी से जुड़े वार्डो में विशेष अभियान चलाया गया। प्रभावित इलाकों में तो रांची नगर निगम की टीम कई बार सैनिटाइजेशन का काम कर रही है, जिससे कि किसी भी हाल में इंफेक्शन होने से रोका जा सके। सैनिटाइजेशन में मैनुअल स्प्रे मशीन और बैटरी चालित स्प्रे मशीन का यूज किया जा रहा है। नेपाल हाउस स्थित कंट्रोल रूम, प्रोजेक्ट भवन, अशोक विहार, रिम्स, सदर हॉस्पिटल, सरला बिरला के अलावा खेलगांव में बने क्वारेंटाइन सेंटर समेत कई सरकारी भवनों में भी एक परसेंट सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया गया।