- सिटी में शुरू हो गई मेकेनाइज्ड स्वीपिंग

- कंट्रोल रूम से रखी जाएगी गाडि़यों पर नजर

- लायंस कंपनी के साथ निगम का करार

- सीसीटीवी और जीपीएस से होगी मॉनिटरिंग

- लोगों को सांस की समस्या से मिलेगी निजात

- चंडीगढ़, मोहाली में काम कर रही एजेंसी

- 5 करोड़ है तीन स्वीपिंग मशीन की कीमत

- 125 किलोमीटर रोड की हर दिन सफाई

- 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक होगा काम

- पीएम-10 डस्ट पार्टिकल को भी करेगी फिल्टर

- 5 क्यूबिक मीटर है बड़ी मशीन की कैपेसिटी

- 3 क्यूबिक मीटर कैपेसिटी है छोटी मशीन की

- 3 इंजीनियरों ने आईआईटी पटना से दिया अप्रूवल

-80 डेसीबल से कम है मशीन की आवाज

RANCHI : राजधानी को स्मार्ट बनाने को लेकर रांची नगर निगम ने एक और कदम बढ़ा दिया। शनिवार को सिटी में मेकेनाइज्ड स्वीपिंग की शुरुआत कर दी गई। मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने अधिकारियों व पार्षदों की मौजूदगी में गाडि़यों को झंडा दिखाकर रवाना किया। साथ ही रोड की सफाई की सफाई का डेमो भी दिया गया। इसके बाद मशीनों को रोड स्वीपिंग में लगा दिया गया। इसके बाद वीआईपी इलाकों में डेली स्वीपिंग होगी। जबकि कुछ इलाकों में हफ्ते में दो बार सफाई कराई जाएगी। मौके पर डीएमसी शंकर यादव, पार्षद बसंती लकड़ा, अर्जुन यादव, लायंस के हितेश सचदेवा, हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।

काम में डंडी नहीं मार सकेगी एजेंसी

सिटी को अलग-अलग जोन में बांटा गया है। जिसके तहत अब सिटी की सड़कें मेट्रो सिटी की सड़कों की तरह ही चमकेगी। एग्रीमेंट के तहत कंपनी को हर दिन 125 किलोमीटर सड़क की सफाई करनी है। ऐसे में स्वीपिंग की निगरानी सीसीटीवी कैमरे व जीपीएस डिवाइस से की जाएगी। इसके लिए कंट्रोल रूम में सिस्टम इंस्टाल किया जा रहा है। ताकि काम के दौरान एजेंसी किसी भी तरह से काम में डंडी न मार सके।