रांची (ब्यूरो) । होटल कैपिटल हिल में सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय फैशन प्वाइंट्स वेडिंग डायरी एग्जिबिशन का मंगलवार को समापन हो गया। एग्जिबीशन का उदघाटन पूर्व उप मुख्य मंत्री सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो ने किया था, जबकि शो में क्वीन ऑफ इंडिया इंद्राणी रॉय एवं मिसेस इंडिया इंटरनेशनल क्वीन स्नेहा भगत स्पेशल गेस्ट के रूप में उपस्थित हुई थीं। इस बार फैशन प्वाइंट के इस अमेजिंग इवेंट में देश के बड़े डिजाइनर्स यहां हिस्सा दिखे। देश के बड़ेे डिजाइनर्स ने अपने लेटेस्ट फैशन कलेक्शन की लॉन्चिंग की जिसे देखने रांचीवासी बडेे उत्साह से पहुंचे और खरीदारी करते दिखे। पहले दिन की जरह ही दूसरे दिन भी एक्सबीशन में भारी भीड़ रही। देर शाम तक लोग खरीदारी करने जुटते रहे।

कलेक्शन को लॉन्च किया

कोलकाता के मशहूर फैशन डिजाइनर अभिषेक राय ने हैंडमेड हैंडलूम साडिय़ों के बेहतरीन कलेक्शन को लॉन्च किया जिसे कस्टमाइज भी कराया जा सकता है। वहीं शांति निकेतन के कार्तिक मना के बाटिक प्रिंट के एक्सक्लूसिव कलेक्शन पियोर कॉटन सिल्क में लेडीस और मेंस वियर के जैकेट, क्रॉप टॉप और एक्सक्लूसिव साडिय़ों की बेहतरीन कलेक्शन की पेशकश की गयी। डिजाइन दीक्षा की कस्टमाई ड्रेसस की ग्राहकों मिली। एग्जिबीशन में इस बार मुंबई दिल्ली कोलकाता, मुंबई बैंगलोर, जैसे मेट्रो सिटीज के साथ-साथ लखनऊ, बनारस, जयपुर, पंजाब के लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के कलेक्शन भी देखने को मिला जो खास कर रांची वासियों के लिए डिजाइन किए गए हैं।

फैशन ज्वेलरी की भरमार

वहीं रियल इमिटेशन और फैशन ज्वेलरी की भी भरमार जिसमें सराफ ज्वेलरी के रियल ज्वेलरी के खास कलेक्शन आपके लिए फैशन पॉइंट में पेश किए गए है। इस बार फैशन पॉइंट के इस शो की खास बात यह है कि यहां पेश किए गए तमाम कलेक्शन पूरी तरह से प्योर हैंडमेड एंड हैंडलूम पर फोकस्ड है। आपके यहां बिल्कुल यूनिक और एक्सक्लूसिव पीस ही मिलेंगे। शो में आपको प्योर ओरिजिनल मटेरियल हैंड वर्क की कारीगरी देखी जा सकती है। स्प्रिंग समर वियर के साथ-साथ आपको वेडिंग और कस्टमाई कलेक्शन के लेटेस्ट रेंज उपलब्ध हैं। शो में आने वाले फेस्टिवल ईद, गंगोर, बैशाखी एवं वेडिंग सीजन को देखते हुए फेस्टिव कलेक्शन उपलब्ध कराए जा रहें हैं। एग्जीबिशन में प्रति घंटे विजिटर्स के लिए लकी ड्रॉ किया जा रहा है, जिसमें विजिटर को चांदी के सिक्के जितने का मौका मिल रहा है। एग्जीबिशन के कई स्टॉल चैरिटी के लिए समर्पित है।