-स्वास्थ्य मंत्री अचानक पहुंचे रिम्स, अधिकारियों के साथ की बैठक

-कड़े शब्दों में दी चेतावनी, व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देश

-टेंडर के मामले में जांच के बाद ही होगा कोई फैसला

-डॉक्टर, नर्सिग और पारा मेडिकल से मिलकर जानेंगे समस्याएं

-सफाईकर्मियों, एंबुलेंस स्टाफ से अलग से करेंगे बात

RANCHI: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को रिम्स में एक मरीज का हाल जानने पहुंचे। मरीज का हालचाल लेने के बाद वह एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग स्थित अपने ऑफिस में पहुंचे। जहां उन्होंने रिम्स के अधिकारियों के साथ बात की। साथ ही व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती करता है या उससे मानवीय भूल हो गई तो उसे सुधारा जाएगा। साथ ही उसे अहसास कराया जाएगा कि उसने गलती की है। लेकिन कोई सबकुछ जानते हुए गलती करता है तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

बिना जांच कोई टेंडर नहीं

रिम्स में टेंडर पर रोक पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक कैप्टन होने के नाते उन्हें यह जानने का हक है। किस काम के लिए प्रबंधन ने टेंडर निकाला और कितना प्रचार प्रसार किया। वहीं यह भी देखा जाएगा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि एक ही व्यक्ति ने नाम बदलकर टेंडर डाल दिया हो या फिर किसी खास को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए इन सारी चीजों को देखने के बाद ही टेंडर की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।