रांची : (ब्यूरो) । तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने दुलमी में पीसीसी पथ एवं बादला गांव में नहर निर्माण के लिए आधारशिला रखी। सबसे पहले विधायक दुलमी गांव पहुंचे ओर लगभग तीस लाख रुपया की लागत से 1500 फीट पीसीसी पथ, फिर बादला गांव में बनने वाली 1.3 किलोमीटर पक्की छोटी सिचाई नहर जो लगभग दो करोड़ की राशि से बनने वाली का शिलान्यास नारियल फोड़ कर विधिपूर्वक किया। इस मौके पर बादला गांव में ग्रामीण ने विधायक के समक्ष सड़क सहित अन्य समस्या को रखा।

सड़क की मरम्मती

विधायक खुद जाकर जर्जर सड़क का मुयायना किया एवं कहा कल से ही इस सड़क की मरम्मती शुरू हो जाएगी। मैं अपने स्तर से अभी चलने फिरने लायक इस सड़क को बना दूंगा। बहुत जल्द इस सड़क का टेंडर होने वाला है। उस समय सड़क का निर्माण अ'छे से कराई जाएगी। इससे पूर्व विधायक का स्वागत ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के साथ की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मृत्युंजय महतो, ऋषिकेश महतो, मुन्ना महतो अरविंद यादव,मोनू जायसवाल, प्रदीप मुंडा, उत्तम कुन्डु, मेंथा पाल, मालिन महतो,संतु गुप्ता, उमेश महतो, सुबोध कुन्ड, मुकेश गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता ओर ग्रामीण उपस्थित थे।