RANCHI:रांची के बच्चों ने जेईई एडवांस में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बड़ी संख्या में डीपीएस रांची के बच्चों ने सफलता पाई है। जेईई एडवांस-2020 में डीपीएस रांची से स्टेट टॉपर और सेकंड टॉपर रहे हैं। डीपीएस रांची के दयाल कुमार एआईआर-259 के साथ स्टेट टॉपर बने हैं। अक्षत कुमार एआईआर 290 के साथ दूसरे स्टेट टॉपर हैं। इससे पहले दयाल कुमार ने जेईई मेन्स 2020 (सितंबर) परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। डीपीएस रांची के लगभग 55 छात्रों ने एक बार फिर जेईई एडवांस रिजल्ट 2020 में बड़ी सफलता दर्ज की।

डीपीएस के ये बच्चे सफल

डीपीएस के आभास जैन, अभिजीत सिंह, स्पंदन मित्र, ए.वरुण शेखर, समीर शर्मा, कुमार उमंग, सार्थक राज, अंशुल कनोडिया, सृजन शास्वत, कुमार अभिषेक, आदित्य रमन, शीतांशु शेखर, प्रत्यक्ष चौहान, सौरव कुमार सिंह, आयुष गौतम, कुमार कृष, आदित्य खिलन, स्वस्तिक स्वरूप, अदिति सिन्हा, अनिमा, सात्विक साहू, आर्यन राज, उत्कर्ष आनंद, मीमांशा सिंह, सोहम सेन, शिवली गुप्ता, वैशाली जैन, कृति राज, दुर्गेश आनंद,मुज़म्मिल अनवर, कनिष्क, शयनंदिनी, रोशन कुमार ने भी जेईई एडवांस में सफलता हासिल की है। डीपीएस के प्रिंसिपल डॉ राम सिंह रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन पर अभिभूत थे। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों के आगे के भविष्य की कामना की।

डीएवी हेहल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

जेईई एडवांस परीक्षा में डीएवी हेहल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। डीएवी हेहल के विप्लव कुमार तिवारी (रैंक 648), ऋषभ राज (रैंक 10120), शशांक रंजन (रैंक 13000) ने सफलता अर्जित की। ऋषभ राज ने 5100 रैंक लाकर बिट्स पिलानी के लिए भी क्वालिफाई किया। इनकी सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ एमके सिन्हा ने माता-पिता को बधाई दी और च्च्चों की उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ब्रदर्स एकेडमी के कई छात्रों को मिली सफलता

पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रदर्स एकेडमी के सभी छात्रों को जेईई एडवांस में सफलता मिली है। हर्षित को 382वां स्थान मिला। सामान्य वर्ग में हर्षित, जे आकांक्षा, वरूण राजपत, आयुष आनंद, सृजन पराशर, कौस्तुभ सहाय, श्वेतांशु सिंह, नमन छापडि़या, गौरव कुमार दत्ता, श्रेयष राज, वंशिका अग्रवाल, सृष्टि मिश्रा, विधि मित्तल, मोहित राज, सार्थक सप्तमी कुमार झा, सोनू कुमार राय, अभिषेक, शशांक रंजन, शुभोजीत सिन्हा महायात्रा, उज्ज्वल कुमार, आयुष कुमार, पुलकित रंजन, वंशिका राज, बूंद अग्रवाल, विवेक प्रकाश, सुप्रीति रानी, शिवांश सोधानी, यश अग्रवाल, स्नेहांशु मुखर्जी, हृतिक कुमार, अंकित सिंह, शुभम कुमार मंडल, ध्रुव सिन्हा, शिवांशु द्विवेदी, कुश कुमार, अभिषेक कुमार, हर्ष कुमार, ऊर्जा गुप्ता, अमीषा महतो, आयुष भारद्वाज, आदित्य सिद्धार्थ कुमार, आदित्य कुमार वर्मा, दीपक, कीर्ति, आर्यन मिश्रा, आयुष सिंह, प्रत्यय गौरव, शुभम कुमार, मोहम्मद यूसरा माज, प्रियम, ऋषिका कुमारी को सफलता मिली है। आरक्षित वर्ग में अभिसार सहाय, आयुष कुमार शर्मा, राजू उरांव, अभिलाष लेनिन कच्छप, कार्तिक उरांव आदि को सफलता मिली। संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून और शुभेन्दु शेखर ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्रों की सफलता ने ऐकेडमी का गौरव बढ़ाया है। निदेशकों ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए आगे की जीवनयात्रा की सफलता की उन्हें शुभकामनाएं दीं। सफल छात्रों के अभिभावकों ने भी इनकी सफलता का श्रेय छात्रों के अथक परिश्रम और ब्रदर्स ऐकेडमी के शिक्षकों को दिया।