- कंपनियों ने 4.52 लाख डोज कोविशील्ड तथा 68,400 डोज कोवैक्सीन भेजने की दी सूचना

- मंगलवार को 90,064 लोगों का हुआ टीकाकरण, 70,151 को लगी पहली डोज

रांची : झारखंड को बुधवार को 5.20 लाख डोज वैक्सीन मिलेगी। इनमें 4.52 लाख डोज कोविशील्ड तथा 68,400 डोज कोवैक्सीन शामिल हैं। इतनी वैक्सीन जुलाई माह के लिए निर्धारित कोटे के तहत मिलेगी। बुधवार को वैक्सीन के उठाव को लेकर सभी सिविल सर्जनों को सूचना भेज दी गई है। राज्य में हाल के दिनों में नियमित रूप से कोविशील्ड मिलने से टीकाकरण की रफ्तार बनी हुई है। लगातार तीन दिनों तक एक लाख से अधिक टीकाकरण होने के बाद राज्य में मंगलवार को 90,064 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें 70,151 लोगों को पहली तथा 19,913 लोगों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया।

सेकेंड डोज के लिए परेशानी

पहली डोज लेनेवालों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 55,608 युवा शामिल हैं। वहीं, दूसरी डोज का टीका लेनेवालों में अधिसंख्या 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक शामिल हैं। इधर, राज्य में कोवैक्सीन की कमी बनी हुई है। इससे दूसरी डोज की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को परेशानी हो रही है। हालांकि बुधवार को 68,400 डोज मिलने से थोड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि केंद्र ने अगस्त माह के लिए झारखंड को 35.42 लाख डोज वैक्सीन का कोटा तय किया है। इनमें 30.97 लाख डोज कोविशील्ड तथा 4.45 लाख डोज कोवैक्सीन शामिल हैं। इनमें सरकारी टीकाकरण के लिए 24.09 लाख डोज कोविशील्ड तथा 3.38 लाख डोज कोवैक्सीन शामिल हैं। शेष वैक्सीन निजी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए कोटा निर्धारित की गई है। केंद्र ने निजी अस्पतालों के लिए 25 प्रतिशत का कोटा बरकरार रखा है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव डा। मनोहर अगनानी ने कहा है कि निजी अस्पतालों की डिमांड के अनुसार ही वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। राज्य सरकार ने केंद्र से निजी अस्पतालों का कोटा 25 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने का अनुरोध किया था। इधर, केंद्र के अपर सचिव ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध होनेवाली वैक्सीन को सभी जिलों में आवश्यकता के अनुसार आवंटित करने तथा वेस्टेज कम से कम करने के निर्देश दिए हैं।

------------