--- मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी थाने में दर्ज है ठगी का मामला

- खाली हाथ लौटना पड़ा पुलिस की टीम को

रांची : रांची के बरियातू में रहने वाले कोयला कारोबारी को गिरफ्तार करने मध्य प्रदेश की पुलिस रांची पहुंची थी। मंगलवार को पुलिस ने कोयला कारोबारी के ठिकाने पर छापा मारा। हालांकि कोयला कारोबारी मौके से फरार हो चुके थे। बताया जा रहा है करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस कोयला कारोबारी को पकड़ने रांची आई थी। कारोबारियों के खिलाफ मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी थाने में ठगी से संबंधित मामला दर्ज है। जिसमें हेरिटेज गार्डेन के रहने वाले विपिन चंद्र मिश्रा विपिन मिश्रा, मनीष, नीलू मिश्रा के खिलाफ आइपीसी की धारा 406, 407, 409, 120बी, 109, 420 और 34 के तहत एफआइआर दर्ज है। इसी मामले में वारंट लेकर जैतहरी थाने की पुलिस उपनिरीक्षक एसके तिवारी के नेतृत्व में रांची पहुंची थी। पुलिस की टीम पहले बरियातू थाना पहुंची थी। बरियातू थाना पहुंचे के बाद वहां से पुलिस बल लेकर हेरिटेज गार्डेन स्थित फ्लैट में छापेमारी की। कोयला कारोबारी फरार मिला।

कारोबारी को छह महीने पहले मारने आए थे शूटर :

जिस कारोबारी की तलाश में एमपी पुलिस रांची पहुंची थी, उसी कारोबारी को मारने करीब छह महीने पहले अमन साव गिरोह के शूटर रांची आए थे। हालांकि पुलिस ने सभी शूटरों को दबोच लिया था। सभी शूटर चुटिया इलाके से पकड़े थे। इनके नहीं पकड़े जाने पर विपिन के अलावा आरडी साव सहित अन्य कारोबारियों की हत्या हो सकती थी। विपिन से अमन साव गिरोह ने रंगदारी मांगी थी। कोयला की ट्रांसपोर्टिंग में प्रति ट्रिप 40 हजार रुपये मांगा गया था। इस मामले में विपिन की ओर से बीते 13 जुलाई को एफआइआर दर्ज कराई गई थी।

-