--आधी रात नक्सलियों ने चिचाकी व करमाबाद हॉल्ट के बीच रेल पटरी उड़ाई

----------

--05 मिनट पहले पटरी से होकर गुजरी थी दून एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे पैसेंजर्स

--08 घटें तक जहां-तहां फंसी रहीं दर्जनभर ट्रेनें, परेशान रहे पैसेंजर्स

--87 सेंटीमीटर पटरी को हावड़ा- नई दिल्ली लाइन के पास उड़ाया

--------------

-------

---टाइमलाइन

--12.40 बजे नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाई पटरी

--8.00 बजे सुबह तक पटरी को ठीक कर लिया गया

--8.12 बजे पहले लाइट इंजन को चलाकर देखा गया

--8.30 बजे के बाद ट्रेनों को रवाना किया गया

--7.00 बजे सुबह से ही अप लाइन पर शुरू हो गया परिचालन

---------

ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

RANCHI(29 रूड्ड4): नक्सलियों ने रविवार रात गिरिडीह और बोकारो जिले में जमकर उत्पात मचाया इस दौरान नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाई और दो वाहन व दो मशीनों को फूंक दिया। नक्सलियों ने सोमवार को बंद का आह्वान किया था। इसके तहत माओवादियों ने रात लगभग 12:40 बजे हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के समीप चिचाकी व करमाबाद हॉल्ट के बीच रेलपटरी उड़ा दी। इसकी तत्काल सूचना ट्रैकमैन ने वरीय अधिकारियों को दे दी। सूचना मिलते ही ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में नक्सलियों ने 29 मई को झारखंड बंद बुलाया था।

हावड़ा- नई दिल्ली मेन लाइन

इस घटना के पांच मिनट पूर्व देहरादून-हावड़़ा एक्सप्रेस इस लाइन से गुजरी थी। यह संयोग ही था कि यदि विस्फोट पांच मिनट पहले हुआ होता तो देहरादून एक्सप्रेस इसकी चपेट में आ जाती। विस्फोट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर जिला पुलिस व रेल पुलिस के अधिकारियों संग घटनास्थल पहुंचे। रेलवे के वरीय सेक्शन इंजीनियर आरपी पाल की टीम ने जांच में पाया कि हावड़ा दिल्ली मुख्य ग्रेंडकोड लाइन की लगभग 87 सेंटीमीटर पटरी को किसी भारी विस्फोटक से उड़ा दिया गया था।

लाइट इंजन भेजा

सोमवार सुबह करीब आठ बजे तक पटरी को ठीक कर लिया गया। लगभग आठ घंटे बाद 8:12 बजे लाइट इंजन को पास कराया गया। उसके बाद कालका-हावड़ा मेल ट्रेन को पार कराया गया। अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुबह सात बजे से ही शुरू कर दिया गया।

----

कहां-कहां रोकी गई ट्रेनें

ट्रेन कहां रोकी गईं

--जोधपुर-हावड़़ा एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन

--हावड़ा-कालका मेल डाउन हजारीबाग रोड

--हावड़ा -कालका मेल अप पारसनाथ स्टेशन

--हटिया-पटना एक्सप्रेस अप चौधरीबांध

--देहरादून एक्सप्रेस अप धनबाद

--हावड़ा-मुम्बई मेल धनबाद

--भुवनेश्वर राजधानी गया

--हावड़ा राजधानी गया

--रांची-नई दिल्ली राजधानी गय

(नोट: इसके अलावा भी कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं.)

-----

गोमिया में दो वाहन व गिरिडीह में पोकलेन फूंके

बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चुट्टे ग्राम में नक्सलियों ने दो वाहनों को फूंक दिया और गाड़ी मालिक शिवलाल महतो व उनके पुत्र मुन्ना महतो की जमकर पिटाई भी की। बेरमो अनुमंडल में बंद असरदार रहा। बीटीपीएस और सीटीपीएस में छाई ट्रांसपोर्टिग और कोलियरियों से कोयला ढुलाई ठप रही।

गिरिडीह में 50-60 की संख्या में माओवादियों ने गारागुरो में बराकर नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों व मुंशी को बंधक बना पोकलेन व पंप सेट को जला दिया।

------------------------