-रिमांड पर लिए गए भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर राममोहन का खुलासा

-बुंडू में पोलित ब्यूरो के मेंबर कबीर जी, अनल दा, मिसिर जी व जया भी थे मौजूद

RANCHI: पुलिस रिमांड पर लिए गए भाकपा माओवादी संगठन के जोनल कमांडर राम मोहन सिंह मुंडा ने एक नया खुलासा किया है। उसने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि बुंडू के नावाडीह जंगल में मुठभेड़ के दिन पोलित ब्यूरो मेंबर कबीर जी भी पहुंचे थे, जिनका मकसद कुंदन पाहन के लापता होने के बाद क्षेत्र में नया प्लाटून तैयार करना था। उनके अलावा सेंट्रल कमिटी मेंबर अनल दा, मिसिर जी और जया भी मौजूद थे। नया प्लाटून बनाने की जिम्मेवारी राम मोहन सिंह को मिलने वाली थी। इसी को लेकर वहां बैठक की जा रही थी।

बैठक में ही सीआरपीएफ ने घेर लिया

राम मोहन के मुताबिक, क्8 फरवरी की रात बैठक चल रही थी। इसी बीच पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर घेराबंदी कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। इस दौरान चार नक्सली मारे गए थे। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस ने चारों नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए थे।