रांची(ब्यूरो)। यदि आपने कोई सामान ऑनलाइन परचेज किया है या नहीं भी किया है और आपको किसी नंबर से कॉल कर पार्सल रिटर्न करने को कहा जा रहा है तो आपको अलर्ट हो जाइए। दरअसल, ऑनलाइन फ्राड करने वाले लोग आम नागरिकों से ठगी के नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। झारखंड पुलिस ने मोबाइल यूजर्स स्कैम 401 को लेकर अलर्ट जारी किया है। झारखंड वासियों से पुलिस ने अपील की है कि किसी के कहने पर 401 डायल ना करें। इसकी मदद से आपके सभी कॉल किसी नए नंबर पर डायवर्ट किए जा सकते हैं। इसके बाद आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल जितना हम अपनी डेली लाइफ में आज के दौर में कर रहे हैं। उतना ही हमें इसके प्रति सतर्क रहने की भी जरूरत है। क्योंकि साइबर अपराधी लोगों को तरह-तरह से अपने जाल में फंसाकर उन्हें ठगने की कोशिश में जुटे रहते हैं। इसके लिए नए-नए पैंतरे भी आजमाते हैं।

क्या है डायल 401 स्कैम

साइबर ठग लोगों को फोन करके कहते हैं कि आपका एक पार्सल आया है। कृपया डिलीवरी के लिए अपना एड्रेस कन्फर्म करें। जब आप कहते हैं कि हमने तो कोई पार्सल मंगाया ही नहीं है। तो वे कहते हैं कि ठीक है। लेकिन यह पार्सल आपके नंबर पर बुक हुआ है तो आपको कैंसिल कराना होगा। इसके बाद पार्सल कैंसिल कराने के लिए साइबर ठग आपको 401 डायल करने के लिए कहता है। इसके बाद वो उस नंबर को भी डायल करवाते हैं, जिस पर उन्हें कॉल फॉरवर्ड कराना होता है। ऐसा करने पर आपके नंबर पर आने वाला कॉल साइबर अपराधी के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं। फिर अपराधी अपना खेल शुरू करते हैं। बता दें कि यदि कोई यूजर 401 डायल करने के बाद अगर किसी अनजान नंबर पर कॉल करता है तो इससे यूजर के मोबाइल पर जो भी फोन आएंगे, वो कॉल करने वाले अनजान शख्स के फोन पर फॉरवार्ड हो जाता है। इसे कॉल फॉरवार्डिंग स्कैम कहा जाता है। इन दिनों इस तरीके की धोखाधड़ी ज्यादा देखी जा रही है। मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

कॉल फॉरवार्ड होने पर क्या करें

यदि इस तरह के स्कैम में आम फंसते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन का फॉरवार्डिंग ऑप्शन बंद करना चाहिए। कॉल फॉरवार्ड होने की स्थिति में कॉलिंग एप को ओपन करें, सेंटिंग में जाकर इसे बंद किया जा सकता है। झारखंड पुलिस ने लोगों को गलत इरादे से किए जाने वाले ऐसे इनकमिंग कॉल से अलर्ट रहने की सलाह दी है, जिसमें उन्हें 401 डायल किसी भी हाल में नहीं करने की अपील की गई है। साथ ही स्टार 401 हैशटेग भी डायल नहीं करने को कहा गया है।

ऐसे चल रहा है स्कैम

सबसे पहले आपको किसी अनजान नंबर से कॉल कर पार्सल की जानकारी दी जाती है। लेकिन कोई व्यक्ति जब किसी तरह का आर्डर ही नहीं किया होता है तो उसे अपने नंबर से ही आर्डर कैंसल करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए 401 नंबर डायल करने को कहा जाता है। नंबर पर डायल करते ही कॉल फारवार्डिंग होकर साइबर फ्रॉड के पास चल जाता है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करने पर लोगों को 401 पर डायल करने की बात कही जा रही है।