रांची(ब्यूरो)। अब रांची के बिरस मुंडा एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को नई सुविधाएं मिलने वाली हैं। एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में नया एयरोब्रिज बनकर तैयार हो गया है। अब एक साथ चार फ्लाइट के यात्री सीधे टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश कर पाएंगे। इस नए एयरोब्रिज के बन जाने के बाद अब कुल चार एयरोब्रिज हो गए हैं।

फ्लाइट में डायरेक्ट एंट्री

वर्तमान में कई दफा एयरोब्रिज पर विमान के लगे रहने के कारण एयरपोर्ट पर आने वाले विमान को एप्रोन पर ही यात्रियों को उतारना पड़ता है। जिन्हें धूप और बारिश के बीच में ही विमान से उतरना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब एक साथ अधिक विमान रनवे पर खड़ा होने के बाद भी लोगों को विमान में सीधे जाने की सुविधा मिल जाएगी।

कैनोपी को भी बढ़ाया जाएगा

एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि एयरपोर्ट पर मौजूदा कैनोपी काफी छोटा है। इसकी लंबाई बढ़ाने का निर्णय हुआ है। बारिश और धूप में वाहनों से उतरने पर यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर गाड़ी लगाने के दौरान शेड नहीं रहने से परेशानी हो रही है। इस वजह से आगमन से प्रस्थान गेट तक कैनोपी का विस्तार होगा। मौजूदा कैनोपी लेन वन एवं टू में है। गौरतलब है कि कैनोपी विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रस्ताव भेजा गया था। वहां से मंजूरी भी मिल गई है। इसके निर्माण के लिए बहुत जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर फाइनल होने पर चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर मिलेगा।

कोहरे में भी लैंड व टेकऑफ

एयरपोर्ट के रनवे के इंड प्वाइंट से 900 मीटर तक कैट टू एप्रोच लाइटिंग सिस्टम लगेगा। इसके लगने पर कोहरे में भी पायलट को रनवे बिल्कुल साफ दिखेगा। कोहरे एवं धुंध में 850 मीटर विजिब्लिटी में भी फ्लाइट लैंड एवं टेकऑफ करेगी। इसके अतिरिक्त रनवे के समानांतर टैक्सी ट्रैक बनने पर रनवे पर ऑक्यूपेंसी टाइम कम होगा। फ्लाइट की लैंडिंग बाद टैक्सी ट्रैक में फ्लाइट जाएगी। इससे हमेशा रनवे खाली रहेगा, जिससे किसी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग भी हो सकेगी।

एयर एंबुलेंस व चार्टर विमान सेवा

हाल ही में एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस, चार्टर विमान और हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू हुई है। झंकार एविएशन ने इसकी शुरुआत की है। इससे पहले लोग एयर एंबुलेंस ऑनलाइन रिजर्व करते थे। इसमें काफी समय लग जाता था। पैसा भी अधिक लगता था। इसके साथ ही ठगी की आशंका अधिक रहती थी। अब रांची से देश के किसी भी बड़े अस्पताल के लिए एयर एंबुलेंस की बुकिंग कर सकते हैं। शादी-विवाह एवं आवश्यक काम के लिए चार्टर विमान की भी सुविधा मिलेगी। हेलीकॉप्टर से गंतव्य तक पहुंचाने से लेकर शादी-विवाह एवं अन्य आयोजन में पुष्प वर्षा हो सकेगी।

बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से आनेवाले दिनों में देश के कई राच्यों के लिए विमान सेवा शुरू होने की संभावना है। इसको लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने पहल की है। एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि रांची एयरपोर्ट झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है, जो आनेवाले दिनों में राच्य के कई शहरों से जुडऩेवाला है। देश के अन्य एयरपोर्ट से आवागमन हो, इसके लिए उन्होंने एयरलाइंस कंपनियों को पत्र लिखा है। उन्होंने रांची से गोवा, तिरुपति, त्रिवेंदरम, जम्मू, अमृतसर, उदयपुर व सूरत के लिए विमान सेवा शुरू करने की बात कही है। रांची से व्यवसाय के लिए काफी लोग सूरत, उदयपुर आदि जगहों पर जाते हैं। ऐसे में लोगों को सीधी विमान सेवा मिलने से समय की बचत होगी और एयरलाइंस कंपनियों को भी लाभ होगा। झारखंड में कई पर्यटन और ऐतिहासिक स्थल हैं। रांची से देवघर के लिए जल्द फ्लाइट शुरू होनी है।

रांची एयरपोर्ट पर नया एयरोब्रिज बनकर तैयार हो गया है। इसके बन जाने से यात्रियों को सीधे टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करने की सुविधा मिलेगी। मौसम खराब रहने के बाद भी अगर एक से अधिक फ्लाइट रनवे पर आ जाती हैं तो इस एयरोब्रिज से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

-केएल अग्रवाल, डायरेक्टर, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची