रांची(ब्यूरो)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सखी मंडलों द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार देने के लिए सरकार ने पलाश ब्रांड शुरू किया है। अगले 1 साल में इसके जरिए उत्पादों का टर्नओवर 15 सौ करोड़ रुपए करने के लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री गढ़वा के कल्याणपुर में शुक्रवार को नए समाहरणालय भवन व बिरसा मुंडा स्मारक-सह-हेलीपैड विकास एवं रिसेप्शन भवन की आधारशिला रख रहे थे। साथ ही रंका मोड़ पर नवनिर्मित इंदिरा प्रियदर्शनी घंटाघर और देश की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। मौके पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा तथा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। कहा कि पलामू और गढ़वा जैसे जिले शैडो एरिया में आते हैं। ऐसे में यहां घर-घर नल के माध्यम से पीने का पानी तथा सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार विशेष कार्य योजना बना रही है।

विकास को दी जा रही गति

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार के गठन के कुछ ही महीने हुए थे कि कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को अपने आगोश में ले लिया। झारखंड भी इससे अछूता नहीं रहा। सारी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई थीं। लेकिन, हमारी सरकार ने आप सभी के सहयोग और बेहतर प्रबंधन के माध्यम से कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की। हालांकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। लेकिन, इन सबके बीच पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ जीवन को सामान्य बनाने तथा विकास की गति को तेज करने की दिशा में सरकार ने पहल शुरू कर दी है।

खुशहाली के साथ बढ़ेंगे आगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हालात काफी भयावह थे। लोगों के सामने एक तरफ भोजन पर आफत था तो दूसरी तरफ बेरोजगारी। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सरकार ने मुफ्त भोजन के साथ-साथ लोगों को रोजगार देने की योजनाएं शुरू की। आने वाले दिनों में और भी कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। सरकार आने वाले दिनों में एक ऐसी लकीर खिंचेगी, जहां अमन चैन और खुशहाली के साथ राज्य को आगे बढऩे का मौका मिलेगा।

आपको अधिकार दिलाने आई सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर से पूरे राज्य में गांव और पंचायत स्तर पर आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है। इसके माध्यम से आपकी समस्याओं को दूर करने के साथ ही विकास योजनाओं से जोडऩे का काम भी किया जा रहा है। आप सभी से आग्रह है कि इस अभियान से जुड़ें और राज्य के विकास में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास तभी होगा, जब यहां के लोगों के हाथ मजबूत होंगे।

शिक्षकों की नियुक्ति, परिसंपत्तियां बांटीं

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्नातक प्रशिक्षित 89 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वहीं, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, दुधारू गाय योजना, यूनिवर्सल पेंशन योजना के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। उन्होंने सखी मंडलों को कैश क्रेडिट लिंकेज योजना के तहत 6 करोड़ तथा सामुदायिक निवेश निधि योजना के तहत 5 करोड़ 17 लाख 75 हजार रुपए का चेक दिया। इसके अलावा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शैलेंद्र पाठक, ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली प्रियंका कुमारी, दीपक कुमार और अनु प्रियदर्शी तथा कोरबा भाषा शब्दकोश के रचयिता हीरामन कोरवा को सम्मानित किया। मौके पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, कृषि मंत्री बादल आदि मौजूद थे।