रांची (मोनू कुमार)। कोकर लक्ष्मी टावर के पास से रिम्स के लिए जानेवाली गली के पास सबसे ज्यादा जाम लगता है, जिससे आसपास और यहां से आने जानेवाले लोग अक्सर परेशान रहते हैैं। लेकिन अब इस परेशानी से राहत मिलनेवाली है क्योंकि लक्ष्मी टावर के पास रांची नगर निगम पार्किंग स्पेस बनाएगा। निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। स्थानीय पार्षद की मानें तो आने वाले 15 से 20 दिनों में पार्किंग का काम कंप्लीट हो जाएगा। पार्षद अर्जुन यादव ने बताया कि आने वाले समय में लोगों को पार्किंग बन जाने से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया की कोकर में कहीं पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, लोगों को सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है, जिससे ट्रैफिक जाम की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है।

50 साल से था अतिक्रमण

लक्ष्मी टावर के पास बनने वाली पार्किंग की जमीन पर 50 वर्षों से थी अधिक समय से अवैध कब्जा था। नगर निगम द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी वहां रह रहे लोगों ने जब घर खाली नहीं किया तो नगर निगम ने बुल्डोजर चलाकर जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया और पार्किंग बनाने की पहल की है।

ऐसी होगी नई पार्किंग

कोकर लक्ष्मी टावर के पास बनने वाली इस पार्किंग की लंबाई 400 फीट और चौड़ाई 70 फीट होगी। इसमें पेबर ब्लॉक बिछाया जाएगा। यहां करीब 300 गाडिय़ों को पार्क करने की क्षमता होगी। रांची नगर निगम द्वारा बनाई जा रही इस पार्किंग में 10 मिनट तक फ्री पार्किंग की व्यवस्था होगी, उसके बाद दो पहिया वाहन को 5 रुपय प्रति 3 घंटा व 4 पहिया वाहन 20 रुपए प्रति 3 घंटा के हिसाब से देना होगा।