RANCHI: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी(एनआईएफएफटी)हटिया के स्टूडेंट सुभांशु पांडेय को टाटा मेटालिक कंपनी ने इस साल का सबसे हाई पैकेज 7.भ् लाख पर एनम दिया है। वहीं, मारुति और टाटा मोटर्स ने भी कई स्टूडेंट्स को लाखों के पैकेज पर हायर किया है। अब तक ख्0क्भ्-क्म् के बीटेक के फ्0 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है। साथ ही कुछ बड़ी कंपनियों के आने का इंतजार है। दरअसल, निफ्ट के स्टूडेंट्स पर ऑटोमोबाइल कंपनियां मेहरबान नजर आ रही हैं। निफ्ट में प्लेसमेंट सीजन शुरू होते ही देश भर की नामी-गिरामी कंपनियां यहां के स्टूडेंट्स पर दिल खोल कर ऑफर की बरसात कर रही हैं।

फ्0 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट

देश की बड़ी-बड़ी आटोमोबाइल कंपनियों का आना अब भी जारी है। स्टूडेंट्स को-आर्डिनेटर अमन सागर ने बताया कि अब तक मारुति, टाटा मोटर्स, डीसीएम, म्यू सिग्मा, केपीएमजी जैसी बड़ी कंपनियों ने स्टूडेंट्स को हायर कर लिया है। बीटेक फाइनल इयर में इस साल क्क्0 स्टूडेंट्स हैं, उनमें से फ्0 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है। एक से दो महीने में अन्य स्टूडेंट्स का भी प्लेसमेंट हो जाने की संभावना है।

बॉक्स

पिछले साल की अपेक्षा प्लेसमेंट धीमा

निफ्ट में प्लेसमेंट की बात करें तो पिछले साल की तुलना में इस बार प्लेसमेंट की रफ्तार धीमी है। पिछले साल फरवरी तक अधिकतर स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका था। लेकिन इस बार क्क्0 में से केवल फ्0 स्टूडेंट्स का ही प्लेसमेंट अब तक हो पाया है। ऐसे में स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ती जा रही है। उन्हें इस बात की टेंशन हो रही है कि अब फाइनल इयर के एग्जाम होने वाले हैं। ऐसे में प्लेसमेंट नहीं होता है, तो उन्हें अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा।

किसे, किस कंपनी ने कितने में किया हायर

नाम कंपनी पैकेज

सुभांशु पांडेय टाटा मेटालिक 7.भ् लाख

सौरभ गर्ग मारुति म्.ख् लाख

आकाश मारुति म्.ख् लाख

आशीष सिन्हा टाटा मोटर्स भ्.म् लाख

अनिमेश कुमार टाटा मोटर्स भ्.म् लाख

रमेश नायडू टाटा मोटर्स भ्.म् लाख

कृष्ण मोहन टाटा मोटर्स भ्.म् लाख

वर्जन

अब तक कई बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं। कई कंपनियां आने को इच्छुक भी हैं, लेकिन पिछले साल की तुलना में प्लेसमेंट की रफ्तार इस बार थोड़ी धीमी है। चूंकि आटोमोबाइल सेक्टर में मंदी का दौर चल रहा है। इसलिए अब तक केवल फ्0 स्टूडेंट्स का ही प्लेसमेंट हो पाया है। हमारी कोशिश है कि सभी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो जाए।

-डॉ। मनोज कुमार, प्लेसमेंट हेड, निफ्ट