RANCHI: देश की नामी कंपनी एमटेक आटो ने निफ्ट के स्टूडेंट को फ्.ख् लाख का सालाना पैकेज ऑफर किया है। कंपनी ने बीटेक के 9 स्टूडेंट्स को यह पैकेज ऑफर किया है। वहीं, एडीसी के 8 स्टूडेंट्स को भी कंपनी ने हायर किया है। इन्हें ख्.ब् लाख का आफर दिया है। गौरतलब हो कि प्लेसमेंट को लेकर निफ्ट के स्टूडेंट्स चिंतित थे। लेकिन एमटेक आटो द्वारा स्टूडेंट्स को हायर करने के बाद बाकी स्टूडेंट्स की भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। निफ्ट में कैंपस सेलेक्शन में कंपनियां इंटरेस्ट दिखा रही हैं। आटोमोबाइल सेक्टर में रिसेशन होने के बावजूद कंपनियां निफ्ट के स्टूडेंट्स का सेलेक्शन करने आ रही हैं।

अगले माह महिंद्रा कंपनी

प्लेसमेंट हेड डॉ। मनोज कुमार ने बताया कि अगले महीने महिंद्रा कंपनी ने आने की बात कही है। हालांकि कंपनी ने अभी डेट तय नहीं किया है। लेकिन इस बार महिंद्रा कंपनी से भी स्टूडेंट्स को काफी उम्मीदें है। उन्होंने कहा कि रिसेशन का असर इस बार कंपनियों में भी देखने को मिल रहा है। इस वजह से कई कंपनियों ने कांटैक्ट तो किया, पर कैंपस सेलेक्शन के लिए नहीं आई। हालांकि हमलोग लगातार कंपनियों के कांटैक्ट में हैं, ताकि बाकी के स्टूडेंट्स का भी सेलेक्शन हो जाए।