रांची(ब्यूरो)। रांची नगर निगम साफ-सफाई के भले लाखों दावे करता हो, लेकिन जमीनी हकीकत क्या है इससे हर कोई परचित है। नगर निगम की आलीशान बिल्डिंग के एसी कमरे में बैठ कर हर दिन जनहित की योजनाएं बनती हैं। लेकिन बहुत कम ही ऐसा होता है कि ये योजनाएं फाइलों से निकलकर जमीन पर पहुंचती हैं। साफ-सफाई की भी ऐसी ही स्थिति है। मानसून से 15 दिन पहले अभियान चलाकर नालियों की सफाई करने का ढोल बजाया गया था, जिसकी हकीकत मानसून की बारिश ने सबके सामने लाकर रख दी है। पब्लिक परेशान, चाहिए समाधान अभियान में डीजे आईनेक्स्ट ने आज वार्ड दो और तीन की स्थिति का जायजा लिया गया, पेश हैं हालात
गंदगी का ढेर, टूटी सड़कें
-वार्ड 2
वार्ड संख्या दो में जहां-तहां गंदगी का ढेर है। कांके रोड के दाहिनी ओर वार्ड संख्या दो के मिशिर गोंदा, ढहू टोली समेत अन्य इलाकों में गंदगी का अंबार है। टूटी-फूटी सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। हल्की बारिश में ही इलाके में कीचड़ की स्थिति बन जाती है। मुहल्ले की गलियों में न तो सड़क है और न ही नाली। बारिश और घरों से निकलने वाला गंदा पानी रोड पर ही बह रहा है। नियमित सफाई नहीं होने के कारण मुहल्ले में गंदगी पसरी रहती है, जिसमें मच्छर और बरसाती कीड़े पनपने का खतरा बना हुआ है, जो लोगों को बीमार भी बना सकता है।
बिजली तक नहीं पहुंची
वार्ड दो में कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां अबतक बिजली ही नहीं पहुंची है। इलेक्ट्रिक पोल तो लग गया है। लेकिन पावर सप्लाई चालू नहीं हुई है। लोग बांस और बल्ली के सहारे बिजली के तार खींचकर अपने घरों तक लाए हैं। राजधानी के किसी मुहल्ले की ऐसी तस्वीर दुर्भाग्यपूर्ण है। वार्ड संख्या दो के रामनगर में ऐसा ही नजारा है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस वार्ड में पार्षद गुंदरा उरांव रहते हैं उसके ठीक बगल में बांस और बल्ली के सहारे बिजली के तार झूलते नजर आ रहे हैं।
बनी बनाई सड़क खोद डाली
-वार्ड 3
वार्ड संख्या तीन के कई इलाकों में फिर से बनी-बनाई सड़क को खोद दिया गया है। सीवरलाइन बिछाने के नाम पर एक बार फिर से रोड को तहस नहस कर दिया गया है। रोड की दुर्गति किए तीन महीने गुजर गए लेकिन इसे ठीक नहीं किया गया। अब बारिश में इन इलाकों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए थे। आस-पास के लोगों ने मिलकर गिट्टी, मोरम और मिट्टी भर कर चलने लायक बनाया है। फिर भी हर रोज कोई न कोई इन टूटी सड़क पर गिर कर चोटिल हो ही रहा है। हरिहर सिंह रोड, अंतु चौक, टीओपी रोड, समयगढ़ा समेत अन्य इलाकों में ऐसी ही स्थिति है।
लोगों ने कहा
मुहल्ले में नियमित सफाई नहीं होती है। गंदगी का आलम है। बिजली का पोल तो लगा लेकिन अबतक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है। जैसे-तैसे हम लोग तार खींचकर लाइन जला रहे हैं।
- अनुज कुमार, वार्ड दो

मुहल्ले की हालत काफी खराब है। सबसे ज्यादा परेशानी सड़क और नाली की है। नाली नहीं होने से गंदा पानी रोड पर बहता रहता है।
- महावीर उरांव, वार्ड दो


चकाचक सड़क को तोड़कर बर्बाद कर दिया गया। तीन महीने से इसी टूटी सड़क से लोग आना-जाना कर रहे हैं। मुहल्ले में सफाई भी नहीं होती।
- अकबर खान, वार्ड तीन

सबसे ज्यादा परेशानी सड़क की है। स्ट्रीट लाइट लगी है लेकिन वह जलती नहीं। जिस वजह से रात के अंधेरे में लोग टूटी सड़क में हादसे के शिकार हो रहे हैं।
- प्रदीप कुमार, वार्ड तीन


हम लोग काफी मशक्कत से सड़क बनवाते हैं, जिसे हर बार किसी न किसी काम के लिए खोद दिया जाता है। चकाचक रोड था, जिसे तहस-नहस कर दिया गया। यह देख कर अफसोस भी होता है।
- बसंती लकड़ा, पार्षद, वार्ड 3