रांची : टीका कोरोना से बचाव में कितना अहम है, उसके बचाव की एक बानगी। झारखंड में अभी 270 संक्रमति मरीज हैं, इनमें से 89 फीसद मरीजों ने टीका नहीं लिया है। मतलब, टीका ही इस महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय है। जागरण ने संक्रमित मरीजों का हाल लिया तो पाया कि महज 11 फीसद लोगों ने ही पहली डोज का टीका लिया है। दोनों डोज लेने वाले महज चार फीसद ही पड़े बीमार, वह भी गंभीर नहीं। ये होम आइसोलेशन में ही हैं, इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। कोरोना से बचाव में वैक्सीन कितनी कारगर है, इसे झारखंड में संक्रमण के वर्तमान आंकड़ों से समझा जा सकता है। आंकड़े बताते हैं कि वैक्सीन की दोनों डोज लेनेवाले गिने-चुने ही लोग संक्रमित हुए हैं। जिसने एक डोज भी ली है, उसे भी कोरोना या तो छू नहीं सका या संक्रमण की चपेट में आने के बाद भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। वैक्सीन ने उनकी इम्यूनिटी का स्तर ऐसा बनाए रखा कि वह संक्रमण से आसानी से लड़कर हराने में सफल रहे। दैनिक जागरण की पड़ताल में यह बात सामने आई है। झारखंड में भी 252 मरीज अब भी संक्रमित हैं। इनमें 89 प्रतिशत संक्रमितों ने एक भी डोज का टीका नहीं लिया था। वहीं, महज तीन प्रतिशत संक्रमित ऐसे थे, जिन्होंने दोनों डोज का टीका लिया है। हालांकि इनमें भी एक प्रतिशत से भी कम संक्रमितों को ही कोविड अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। शेष सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि अधिक से अधिक टीकाकरण से ही कोरोना से हम सुरक्षित हो सकते हैं।

एक मजदूर से 19 संक्रमित

गढ़वा में पिछले हफ्ते चेन्नई से लौटे मजदूरों के दल में एक मजदूर संक्रमित था। जांच नहीं होने के कारण वह सामान्य रूप से अपने घर, परिवार व समाज के बीच रहने लगा। इस लापरवाही का दुष्परिणाम ये हुआ कि 19 लोग संक्रमित हो गए। इन सभी के संक्रमित होने की पहचान एक ही दिन कांट्रेक्ट ट्रे¨सग से हुई। इन 19 लोगों में किसी ने टीका नहीं लिया था। इसे पहले गढ़वा में एक मरीज को छोड़कर सभी मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके थे। अब एक साथ 19 नए मामले आने से यहां एक माह बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हो गई है।

दूसरी लहर में वैसे लोग संक्रमित नहीं हुए, जिन्होंने एक या दोनों डोज का टीका ले लिया था। दोनों डोज लेनेवाले संक्रमित भी हुए तो वे गंभीर रूप से बीमार नहीं हुए। तीसरी लहर से बचाव में भी टीकाकरण, मास्क तथा शारीरिक दूरी का अनुपालन सबसे बड़ा हथियार बनेगा। राज्य सरकार भी सभी लोगों को टीका लगाने पर तेजी से काम कर रही है।

डा। अजीत प्रसाद, राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग।

किस जिले में कितने संक्रमित, कितने ने कराया था टीकाकरण

जिला संक्रमित पहली डोज दूसरी डोज

रांची 49 05 00

देवघर 12 00 00

जामताड़ा 07 00 00

लोहरदगा 06 00 00

गढ़वा 21 00 00

सरायकेला खरसावां 05 00 00

खूंटी 03 00 00

दुमका 02 00 00

चतरा 02 00 00

रामगढ़ 02 00 00

पलामू 04 00 00

पश्चिमी सिंहभूम 03 01 01

साहिबगंज 93 01 01

सिमडेगा 04 03 01

बोकारो 26 01 00

पूर्वी सिंहभूम 22 05 02

लातेहार 07 04 02

कोडरमा 15 02 00