रांची(ब्यूरो)। सिटी के अधिकतर मॉल्स में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे के बाद भीढ़ बेहद कम हो गई है। कहीं घंटे भर बाद इक्का-दुक्का लोग नजर आते हैैं, तो कहीं दोपहर बाद लोगों की आमद होती है। इस दौरान कई मॉल्स में कोविड गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन होता नजर नहीं आया। वैसे इक्का-दुक्का मॉल ऐसे भी थे, जहां सभी नियमों का कड़ाई से पालन हो रहा था। हालांकि, लोग अब भी लापरवाही बरतने में कोई कोताही नहीं कर रहे हैैं। मॉल के मेन गेट पर दिखाने को मास्क लगा तो लेते हैैं, लेकिन मॉल के अंदर जाने के बाद चेहरे से मास्क हटा लेते हैैं। वहीं झुंड बनाकर खरीदारी करते लोग भी नजर आए। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की टीम ने गुरुवार को सिटी के पांच बड़े मॉल का जायजा लिया। इस दौरान कहीं अच्छी तस्वीर नजर आई, तो कहीं हालात ढाक के तीन पात वाले ही मिले।

फिरायालाल नेक्स्ट, अरगोड़ा चौक

समय : 1 बजे

कस्टमर्स के हाथ सेनेटाइज किए जा रहे थे। गार्ड ने थर्मल स्कैनिंग कर टेंपरेचर भी नापा। मॉल में सभी स्टाफ मास्क लगाकर काम करते नजर आए। साथ ही दो गज की दूरी का भी पालन कर रहे थे। यहां कस्टमर्स की भीड़ देखने को नहीं मिली। बहुत देर के बाद इक्का-दुक्का लोग ही खरीदारी के लिए यहां पहुंच रहे थे।

बिग बाज़ार, मैन रोड

समय : 2 बजे

एंट्री गेट पर तैनात स्टाफ ने सेनेटाइज तो कराया पर, थर्मल स्कैनिंग की मशीन रहते हुए भी टेंपरेचर नहीं लिया। कस्टमर्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे। अच्छी बात यह थी कि काउंटर पर बैठे स्टाफ का मास्क जब नाक से नीचे खिसका तो मैनेजर तो तुरंत आवाज़ लगाते हुए उसे मास्क ढंग से लगाने को कहा।

सेंट्रल मॉल, मेन रोड

समय : 2.35

यहां कोविड गाइडलाइंस का ठीक से पालन होता नजर आया। थर्मल स्कैनिंग हर एक कस्टमर की हो रही थी। हैंड सेनेटाइज भी किया जा रहा था। जिन कस्टमर्स ने मास्क ढंग से नहीं लगाया था, उन्हें स्टाफ ने मास्क लगाने की हिदायत दी। साथ ही समय-समय पर दो गज की दूरी का पालन और मास्क लगाए रखने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा था।

हाई स्ट्रीट रिलायंस ट्रेंड्स, मेन रोड

समय : 3.10 बजे

पार्किंग एंट्री एरिया के गार्ड ने मास्क ढंग से नहीं लगाई थी और न ही थर्मल स्कैनिंग की। सवाल करने पर कहा कि सभी की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो पाती है और मास्क पहने रखने में गर्मी लगती है। रिलायंस ट्रेंड्स की एंट्री में भी थर्मल स्क्रीनिंग नहीं कराई गई। अंदर न ही कस्टमर्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे और न ही मास्क लगाए हुए।

स्प्रिंग सिटी मॉल, हिनू

समय : 3.45 बजे

रजिस्टर में साइन कराया जा रहा था। नाम और पते दर्ज किए जा रहे थे। हालांकि, यहां मौजूद गार्ड को थर्मल स्कैनिंग की मशीन नहीं उपलब्ध कराई गई थी। यहां जो कस्टमर्स आए थे, उनमें मां-बाप मास्क लगाए हुए दिखे पर बच्चों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था। अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन नहीं हो रहा था।