रांची(ब्यूरो)। यदि आप भी तीर्थयात्रा करने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए अभी सुनहरा मौका है। जी हां, रेलवे ने तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन वैष्णोदेवी के साथ उत्तर भारत दर्शन यात्रा के लिए 12 दिसंबर से चालू करने का निर्णय लिया है। वैष्णोदेवी के साथ उत्तर भारत दर्शन का यह कार्यक्रम 08 रात और 09 दिन का होगा। इसके अंतर्गत माता वैष्णोदेवी, हरिद्वार, मथुरा, वृन्दावन, राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

500 से ज्यादा सीटें बुक

यह यात्रा 12 दिसंबर को तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन द्वारा रांची से शुरू होकर बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, आसनसोल, चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं। दीन दयाल उपाध्याय होते हुए वैष्णोदेवी को जाएगी। यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 8505 रुपए नान एसी व एसी के लिए 14175 रुपए रखा गया है। अब तक 500 से अधिक सीटों की बुकिंग हो चुकी है, और कुछ ही सीटें बची हुई हैं।

कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन

कोरोना महामारी के बाद समाज के लोगो के बीच नकारात्मकता कम किया जा सके, इसके लिए रेलवे द्वारा इस तरह की स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रयास किया जा रहा है। तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत चलाई जाएगी।

पैसेंजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

-सभी कोचेस एवं पैंट्री कार का समय-समय पर सेनेटाइजेशन होगा।

-सभी डोरमेट्री एवं रूम्स का गेस्ट के चेक इन होने के पहले सेनेटाइजेशन होगा।

-सभी वाशरूम की समय समय पर सफाई की जाएगी।

-दरवाजा, सीट्स, बर्थ को रेगुलर इंटरवल पर डिसइंफेक्शन किया जाएगा।

-यात्रियों के सामान का सेनेटाइजेशन होगा।

-किचन में सभी स्टाफ्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मास्क, हैंड ग्लव्स का उपयोग जरूरी है।

-सभी यात्रियों को गरम पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

-सभी यात्रियों को बोर्डिंग के समय हैंड सेनेटाइजर, फेस मास्क, फेस शील्ड और हैंड ग्लव्स मिलेगा।

-ट्रेन में सभी यात्रियों के लिए प्राथमिक स्वस्थ्य किट उपलब्ध होगी।

-हर यात्री कोच में दो कम्पार्टमेंट खाली रहेंगे, ताकि किसी यात्री को कोरोना लक्षण आते हैं तो उन्हें कम्पार्टमेंट में तुरंत क्वारंटीन किया जाएगा।

-कोरोना संक्रमण के कारण यदि कोई यात्री यात्रा कैंसिल करता है तो उनको फुल रिफंड मिलेगा।

ऐसे बुक कराएं टिकट

सभी स्टेशनों पर यात्रा की टिकट बुकिंग के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 9625532437 /9310235033 पर संपर्क कर सकते है। वेबसाइट के माध्यम से भी अपनी यात्रा बुक करा सकते है। यह जानकारी रांची रेलवे की ओर से दी गई। मौके पर चीफ सुपरवाइजर ज्योति कुमारी, मुकेश प्रसाद, योगेश कुमार, समीर कुमार, निखिल प्रसाद आदि मौजूद थे।