रांची(ब्यूरो)। अब रांची रेल डिविजन हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी की जा रही है। ट्रेन के कोच को ही रेस्टोरेंट का लुक दिया जाएगा। जल्द ही इसके लिए ई-ऑक्शन कर कोच को रेस्टोरेंट का रूप देने की शुरुआत की जाएगी। रेस्टोरेंट में लजीज भोजन के साथ-साथ बेहतर माहौल की भी व्यवस्था की जाएगी। रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों के बैठने की शानदार व्यवस्था होगी। इंटीरियर बेहद ही खूबसूरती के साथ डिजाइन किया जाएगा, ताकि यहां आनेवाले लोगों को एक लग्जरी रेस्टोरेंट में भोजन करने जैसा अनुभव प्राप्त हो। रेस्टोरेंट में शानदार टेबल के साथ ही खूबसूरत लाइटिंग और मनमोहक गुलदस्ते लगाये जाएंगे।

पुराने कोच बनेंगे रेस्टोरेंट

रेस्टोरेंट ट्रेन के पुराने कोच से तैयार किया जाएगा। इसके लिए रेल डिविजन पहले कोच का ई-ऑक्शन करेगा। इसके बाद रेस्टोरेंट को खूबसूरती से डिजाइन किया जाएगा। इस अनोखे कंसेप्ट वाले रेस्टोरेंट को रेलवे स्टेशन के बाहर खोला जाएगा। ऐसे में रेल यात्रियों के साथ-साथ बाहरी लोग भी स्वादिष्ट भोजन और अपीलिंग अम्बिएंस का अनुभव ले सकेंगे। रेस्टोरेंट के मेन्यू में स्टार्टर के साथ-साथ शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के खानों को शामिल किया जाएगा। वहीं भोजन परोसने वाले कर्मी भी अलग-अलग परिधान में होंगे, जो झारखंड की संस्कृति के साथ-साथ रेलवे को भी बढ़ावा देंगे। रेल कोच रेस्टोरेंट में झारखंड के ऐतिहासिक स्थानों के फोटो कोच की दीवार पर पेंटिंग के जरिये दिखाये जायेंगे।

नौ टेबल पर 50 लोग बैठेंगे

इस कोच में कुल नौ टेबल होंगे, जहां 50 लोग बैठ कर भोजन का लुत्फ उठा सकेंगे। रेस्टोरेंट में मॉड्यूलर किचन भी बनाया जायेगा। रांची रेल मंडल से पहले इंदौर, भोपाल जैसे दूसरे शहरों में इस तरह के रेस्टोरेंट खोले गए हैं। अन्य स्थानों पर संचालित हो रहे रेस्टोरेंट के बेहतर अनुभव के बाद ही इसे रांची रेल मंडल में भी विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। पहले रांची रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की योजना थी। लेकिन रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट किये जाने के कारण अब हटिया स्टेशन पर इसे खोलने की योजना है।

एस्केलेटर का हुआ शुभारंभ

रांची रेलवे स्टेशन के बाहर बने एस्केलेटर का उद्घाटन रविवार को किया गया। रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्री अब सीधे स्टेशन से बाहर उतर सकेंगे। सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह व अन्य ने इस स्वचालित सीढ़ी का उद्घाटन किया। कई महीने से इस एस्केलेटर का काम चल रहा था। अब इसके शुरू होने पर यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। वहीं रांची रेलवे स्टेशन पर लगाए गए एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) की शुरुआत भी हो चुकी है। इस मशीन की मदद से अनारक्षित टिकट और प्लेटफार्म टिकट प्राप्त किया जा सकेगा। जिन टिकट काउंटर्स पर अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट के लिए लंबी लाइन लगती थी, अब वहां लाइन लगने की जरूरत नहीं। इस सुविधा से सभी को टिकट लेने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। एटीवीएम की मदद से लोग दो मिनट में अपना टिकट खुद निकाल रहे हैं। यही नहीं, इस मशीन से किसी भी ट्रेन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी भी यात्री ली जा सकती है। मशीन से टिकट लेने के लिए पेमेंट के दो ऑप्शन हैं। एटीवीएम कार्ड और क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है।

हटिया रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोला जाएगा। यहां वेज-नन वेज दोनों फूड एवेलेबल होगा। जल्द ही ई-ऑक्शन कर इसकी शुरुआत की जाएगी।

निशांत कुमार, सीनियर डीसीएम