रांची (ब्यूरो) । रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस वर्ष का थीम भूमि बहाली, सूखा लचीलापन एवं मरुस्थलीकरण नियंत्रण पर आर्यभट्ट सभागार में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संगोष्ठी सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन अतिथियों क्रमश: डॉ अजीत कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार, प्रियेश कुमार वर्मा, डॉ सुदेश कुमार साहू, डॉ बिनोद नारायण एवं डॉ ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया गया एवं एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि आज से पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 40 वर्ष पूर्व रांची का पर्यावरण बहुत ही मनोरम था एवं वर्तमान समय में पृथ्वी का तापमान 1 डिग्री है तथा इसमें इतना और वृद्धि होने से ग्लेशियर समाप्त हो जाएगा। उन्होंने सभी को समय रहते सचेत होने का आह्वान किया।

सभी लोग लगाएं पौधे

इस अवसर पर झारखंड राज्य के पूर्व प्रधान वन संरक्षक आईएफएस प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी को व्यक्तिगत ऑक्सिजन की पूर्ति स्वयं को करनी चाहिए इसके लिए हम जहां रहते हैं वहां जैसा जगह मिले वहां वैसा पौधा लगाकर इसको पूरा करना सबका नैतिक कर्तव्य होना चाहिए.उन्होंने कहा कि पुराने समय में जो सुकून बिना पंखे की थी वो आज एसी में भी नहीं है। इन्होंने कहा कि जंगल हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और विकास के नाम पर आजकल वनों की अंधाधुंध कटाई और बडी- बडी इमारतों का निर्माण किया जा रहा है जो मानव जीवन के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।

कॉम्प्टीशन के रिजल्ट

स्पीच-प्रथम- क्षितिज दासगुरु (जेवीएम श्यामली), द्वितीय - प्रणव कुमार तिवारी (मारवाड़ी महाविद्यालय) व आयेशा फातिमा(महिला महाविद्यालय) तृतीय - सौम्या सिन्हा (समर्पणदीप बीएड कॉलेज) व भारती बर्मन(मनराखन महतो बीएड कॉलेज), निबंध लेखन - प्रथम- जीवंती किन्डो (जेडी नेशनल बीएड कॉलेज), द्वितीय - सुजिता मुण्डू (गोस्सनर कॉलेज) व सुप्रिया (समर्पणदीप बीएड कॉलेज), तृतीय - दिव्या कुमारी (मनराखन महतो बीएड कॉलेज) व नंदिनी कुमारी (उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज), चित्रकला प्रतियोगिता -प्रथम- समृद्धि सुमन(जेवीएम श्यामली) द्वितीय - सचिन कुमार (बॉटनी, पीजी) व रिया मेटे(समर्पणदीप बीएड कॉलेज), तृतीय - मनीषा कुमारी (बॉटनी, पीजी) व स्मृति वर्मा(समर्पणदीप बीएड कॉलेज) का नाम शामिल है।