रांची : कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है, जो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार ने उन्हें आनलाइन चिकित्सीय परामर्श देने की व्यवस्था की है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे लेकर सोमवार को पोस्ट कोविड हेल्पलाइन नंबर 07314821385 जारी किया। यूएसएड के सहयोग से संचालित होनेवाले 'निष्ठा' स्वास्थ्य संपर्क कार्यक्रम के तहत जारी इस नंबर पर कोई भी पोस्ट कोविड मरीज फोन कर चिकित्सीय परामर्श नि:शुल्क ले सकता है।

97 परसेंट रिकवरी रेट

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 97 प्रतिशत से अधिक हो गई है। हालांकि अभी राज्य के चार जिलों रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है। कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को पोस्ट कोविड केयर की विशेष आवश्यकता है। उनके स्वास्थ्य में प्रतिदिन हो रहे उतार-चढ़ाव का गंभीरतापूर्वक ध्यान रखना है। उन्होंने मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु मानसिक स्वास्थ कोषांग को कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने कहा कि यूएसएड के निष्ठा कार्यक्रम के तहत रांची में एक निष्ठा स्वास्थ्य वाणी शुरू की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सही जानकारी लोगों तक सही समय पर पहुंच सके। इसके माध्यम से टेली मेडिसिन सेवा के साथ एकीकृत हेल्पलाइन के माध्यम से पोस्ट कोविड लक्षणों और जटिलताओं के प्रबंधन तथा कोरोना से स्वस्थ हुए रोगियों के लिए अभिनव मॉडल तैयार किया गया है, जिससे लोग अपने घरों से ही सहायता प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो के सिविल सर्जन वीडियो कांफ्रें¨सग के माध्यम से जुड़े थे।

----------