रांची (ब्यूरो) । लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के शांतिपूर्वक संपन्न होने और आदर्श आचार संहिता के समाप्त होने के बाद रांची जिले के आर्म्स लाइसेंस धारियों को उनके शस्त्र वापस किए जाएंगे। इस संबंध में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में सभी थाना प्रभारी/ओपी प्रभारी, परिचारी प्रवर, सरकारी मालखाना तथा शस्त्र एवं कारतूस विक्रेता दुकानदार को आदेश दिया गया है कि वे ऐसे सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी जिनका शस्त्र थाना/ओपी, सरकारी मालखाना अथवा शस्त्र एवं कारतूस विक्रेता दुकानदार के यहां जमा है, उसे विमुक्त करते हुए शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को वापस करें।

भयमुक्त तरीके से

मालूम हो कि लोकसभा (आम) निर्वाचन- 2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से सम्पन्न कराने हेतु शस्त्र अधिनियम 1962 की धारा 46 (21) के तहत रांची जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों को थाना/ओपी अथवा शस्त्र एवं कारतूस विक्रेता दुकान में जमा कराने का आदेश निर्गत किया गया था।