रांची(ब्यूरो)। हिमालय परिवार की ओर से बसंत पंचमी के मौके पर गुरुवार को दोपहर में पहाड़ी बाबा को तिलक चढ़ाया जाएगा। मौके पर श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति की ओर से दिन के 1 बजे से बैंड-बाजा के साथ तिलक शोभायात्रा निकलेगी। रातू रोड के आर्यपुरी शिव पंच मंदिर परिसर से तिलक शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति के शैलेन्द्र वर्मा, तडि़त राय, संदीप जैन, सुनीता देवी ने बताया की तिलकोत्सव में शामिल श्रद्धालु मंदिर से अलकापुरी होते हुए श्रीकृष्णनगर कॉलोनी में राधा-कृष्ण मंदिर पहुंचेंगे। यहां से अन्य श्रद्धालुओं के साथ सभी रातू रोड मुख्य मार्ग होकर पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार के समीप पहाड़ी बाबा पक्ष की ओर से हिमालय परिवार का भव्य स्वागत किया जाएगा। मिलन के बाद शीर्ष शिवालय मंदिर परिसर में शिव पक्ष के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नेगचार होगा। इसके बाद तिलक चढ़ाने की रस्म पूरी की जाएगी।

महाभंडारा व शृंगार दर्शन

पहाड़ी मंदिर में तिलक उत्सव के मौके पर दिन में महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। दिन के एक बजे से बाबा का शृंगार-दर्शन होगा। बाबा के दरबार में रंग-बिरंगे फूलों से सजे पहाड़ी बाबा की नयनाभिराम झांकी प्रस्तुत की जाएगी। शाम सात बजे आरती के बाद दो दिनी तिलकोत्सव अनुष्ठान संपन्न होगी।

तैयारियों में ये जुटे

तिलकोत्सव की तैयारी में समिति के नवीन पपनेजा, राकेश अरोड़ा, नंदलाल पाठक, अशोक बजाज, गौरव बजाज, बीजू वर्मा, हरजीत सिंह, राज कुमार तनेजा समेत समिति के अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।