रांची (ब्यूरो) । सोमवार को श्री सनातन महापंचायत कला प्रकोष्ठ झारखंड कि ओर से आगामी मदर्स डे के उपलक्ष्य पर कांके रोड स्थित डीएवी गांधीनगर स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी मां के मनमोहक तस्वीर बनाकर उनकी भावनाओं को प्रकट किया। हर बच्चों ने अपनी मां के अलग अलग रूपों को रंगो से बयां किया। किसी ने मां को भगवान के रूप में दर्शाया तो किसी ने उन्हें सुपर वूमेन की तरह दिखाया।

मां है बेस्ट फ्रेंड

कार्यक्रम में बच्चों ने कहा की मां मेरी बेस्ट फ्रेंड है। वो हर वक्त मेरे लिए मौजूद होती हैं। भगवान हर जगह मौजूद नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया है जो हमारे अच्छे और बुरे कर्मों पर नजऱ रखती है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप स्कूल के प्रचार्य एसके सिन्हा, वरिष्ठ समाजसेवी शंकर दुबे, श्री सनातन महापंचायत झारखंड के संरक्षक संजय जायसवाल, सनातन महापंचायत कला प्रकोष्ठ झारखंड के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, अभिषेक मुकीम, सुशील मुकीम, आशा देवी, डीएवी गांधीनगर स्कूल के बीके सिन्हा, डॉ जया जायसवाल, श्रुति देशमुख, के नलनी समेत कई शिक्षक शिक्षिकाए एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।