रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने विपक्ष से नकारात्मक राजनीति को छोड़ने का आह्वान किया। प्रतुल ने कहा कि सरकार ने इतने सारे सकारात्मक काम किए लेकिन विपक्ष को सब में खोट नजर आया। जनता ने मोदी मैजिक फैक्टर और राज्य सरकार के काम पर मुहर लगाते हुए झारखंड में हुए लोकसभा इलेक्शन में बंपर जीत दिलाई लेकिन विपक्ष को अभी भी सीख नहीं मिली है और वह तुष्टिकरण की राजनीति नहीं छोड़ रहा।

विस चुनाव में पाटी का बजेगा डंका

प्रतुल ने कहा कि आदिवासियों के आरक्षण में सरना समुदाय के हिस्से पर विपक्ष हमेशा से चुप रहता है। कहा कि एक अनुमान के मुताबिक गवर्नमेंट जॉब में क्लास 1 व क्लास 2 में अनुसूचित जनजाति के लिए जो भी आरक्षण है उसका 85 परसेंट हिस्सा धर्मान्तरित आदिवासी ले जाते हैं। जबकि अपने रीति रिवाज को जिंदा रखने वाले अनुसूचित जनजाति के सरना समूह के हिस्से में इन वर्गो की सिर्फ लगभग 15 प्रतिशत ही सरकारी नौकरियां हाथ आती हैं। विपक्ष के तमाम बड़े नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साध लेते हैं। सरना समुदाय के लिए भाजपा को छोड़कर कोई दूसरा राजनैतिक दल मुखर होकर कभी नहीं बोलता। सरकार जब सरना समूहों के लिए विशेष सुविधाएं देने की बात करती है तो विपक्ष को इस पर आपत्ति होती है। प्रतुल ने कहा कि झारखंड के आदिवासी जागरूक हो चुके हैं और विपक्ष के चाल में नहीं आने वाले है। आगामी विधानसभा में पार्टी ने जो 65 प्लस का लक्ष्य रखा है उसे वह आसानी से हासिल कर लेगी।