-पुलिस ने की मेदांता के डॉ नरेश सिन्हा से पूछताछ

-फीस नहीं छोड़ने पर धमकी देने की आशंका

-जांच के लिए एक टीम हजारीबाग गई

RANCHI: अब्दुल रज्जाक मेमोरियल हॉस्पिटल मेदांता के डॉ नरेंद्र सिन्हा को एक गुमनाम पत्र मिला है, जिसमें उनको परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई है। यह मामला प्रथम दृष्टया पीएलएफआई नहीं, बल्कि किसी मरीज के परिजन द्वारा धमकी देने का लग रहा है। पुलिस धमकी देनेवाले की तलाश कर रही है। एक टीम जांच के लिए हजारीबाग भी गई हुई है।

यह है पत्र में

पत्र के संबंध में बताया जा रहा है कि पत्र हजारीबाग से भेजा गया है। उसमें लिखा गया है कि तुम मरीजों से क्ब् सौ रुपए फीस लेते हो और मरे आदमी के इलाज के नाम पर भी पैसा उठा रहे हो। जितना पैसा जमा किए हो, वह हम लूट लेंगे। तुम जल्द रांची छोड़ कर चले जाओ, नहीं तो तीन महीने के अंदर परिवार सहित खत्म कर देंगे। यह भी लिखा है कि तुम्हे उस समय मारेंगे जब परिवार के साथ तुम गाड़ी में बैठोगे। पत्र लेखक ने अंत में लिखा है, द एंड योर लाइफ।