रांची (ब्यूरो): इन संस्थानों के प्लेसमेंट सेल से देश की बड़ी कंपनियों को अपने संस्थान में प्लेसमेंट के लिए बुलाया जा रहा है। अक्टूबर के पहले वीक से यहां प्लेसमेंट का प्रोसेस शुरू हो जाएगा जो दिसंबर तक चलेगा। इस बार वर्ष 2022-23 सेशन के स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट होगा।

ऑनलाइन होगा इंटरव्यू

इंस्टीट्यूट्स के अधिकारियों ने बताया कि इस साल भी कंपनियां ऑनलाइन इंटरव्यू को प्राथमिकता दे रही हैं। पिछले दो साल से अधिकतर प्लेसमेंट ऑनलाइन ही हुआ है। इस साल भी संभव है कि कंपनियां ऑनलाइन इंटरव्यू ही लेंगी, लेकिन डिस्कशन करने के लिए कैंपस में जरूर पहुंचेंगी। प्लेसमेंट सेल द्वारा बड़ी कंपनियों को कैंपस में आने का ऑफर दिया गया है, जिसे कई कंपनियों ने स्वीकार भी कर लिया है।

आईटी व कंसल्टिंग कंपनियां ज्यादा

पिछले साल के अधिकतर छात्रों का आईटी और कंसल्टेंसी सेक्टर में प्लेसमेंट हुआ था। इसके अलावा फ ाइनेंस, बैंकिंग सेक्टर, ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में छात्रों का चयन किया गया था। इस साल भी आईटी सेक्टर की ज्यादा कंपनियों के आने की उम्मीद है।

59 लाख था हाइएस्ट पैकेज

बीआईटी मेसरा के फाइनल इयर के स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट भी इस साल होगा। यहां कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों को इन्वाइट किया गया है। इंस्टीट्यूट के प्लेसमेंट सेल के मुताबिक इसी महीने से ही प्लेसमेंट के लिए कंपनियां आने लगेंगी। बीआईटी मेसरा में पिछले साल के कैंपस प्लेसमेंट में आईटी सेक्टर में 40 प्रतिशत और 25 प्रतिशत कंसल्टेंसी क्षेत्र में छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था। इस संस्थान में पिछले साल 235 कंपनियों ने भाग लिया था। पिछले सत्र 2021-22 में बीआईटी मेसरा के कैंपस प्लेसमेंट में हाइएस्ट पैकेज 59 लाख रुपए था। एवरेज पैकेज 11 लाख रुपए रुपए सालाना था।

32 लाख हाइएस्ट पैकेज

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम रांची) में पिछले साल 32 लाख रुपए का हाइएसट पैकेज मिला था। यहां एवरेज 16 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया गया था। इस साल भी कैंपस प्लेसमेंट को लेकर कई कंपनियां आने वाली हैं। इंस्टीट्यूट का प्लेसमेंट सेल कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों को बुला रहा है।

20 लाख था मैक्सिमम पैकेज

पिछलेे साल जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) में हाइएस्ट पैकेज 20 लाख रुपए था। इस साल एक्सआईएसएस से मैनेजमेंट कर रहे स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट के लिए कंपनियों के आने का सिलसिला शुरू होने वाला है। 2022-23 बैच के स्टूडेंट्स का यहां कैंपस प्लेसमेंट होगा। इंस्टीट्यूट के प्लेसमेंट सेल के मुताबिक कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों को ऑफर दिया गया है।