RANCHI : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की हूटिंग के बाद महाराष्ट्र के सीएम ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच शेयर करने से इनकार कर दिया है। इसके बावजूद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को नरेंद्र मोदी के साथ मंच शेयर करेंगे। उन्होंने बुधवार की दोपहर दुमका में कहा कि इससे केंद्र-राज्य संबंधों में मजबूती आएगी। यह अलग बात है कि सीएम को बोलने के लिए सिर्फ भ् मिनट का वक्त मिलेगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधे घंटे तक बोलेंगे।

क्भ् लोग होंगे मंच पर

प्रभात तारा मैदान धुर्वा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर सिर्फक्भ् लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पहली पंक्ति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ झारखंड के राज्यपाल सैय्यद अहमद व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य रविशंकर प्रसाद, पियूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान व सुदर्शन भगत के बैठने की व्यवस्था है। प्रदेश के भाजपा नेताओं में सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ही मंच पर बैठ सकेंगे। रांची के सासंद रामटहल चौधरी व विधायक सीपी ंिसह भी प्रोटोकाल के तहद मंच पर बैठ सकते हैं। इनके अलावा केंद्र सरकार के कुछ सचिव व पावर ग्रिड के उच्चाधिकारी मंच पर मौजूद रहेंगे।

रांची में प्रधानमंत्री मोदी

9:ब्0 बजे : दिल्ली एयरपोर्ट से एयरफोर्स के विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट के लिए पीएम प्रस्थान करेंगे।

क्क्:ख्भ् बजे : रांची एयरपोर्ट पर पीएम का आगमन।

क्क्:फ्0 बजे : रांची एयरपोर्ट से हाईकोर्ट परिसर धुर्वा स्थित हेलीपेड के लिए पीएम को लेकर हेलीकॉप्टर उडान ारेगा।

क्क्.भ्0 बजे : हाईकोर्ट परिसर स्थित हेलीपैड पर मोदी के हेलीकाप्टर की लैंडिंग।

क्क्:भ्भ् बजे : हाईकोर्ट परिसर से पीएम का काफिला सभास्थल के लिए रवाना होगा।

क्ख्:00 बजे : प्रात तारा स्कूल मैदान में पहुंचेगे पीएम। कार्यक्रम की शुरुआत

क्:0भ् बजे : कार्यक्रम स्थल से सडक मार्ग से हाईकोर्ट के लिए रवानगी।

क्:क्0 बजे : हाईकोर्ट परिसर में धुर्वा स्थित हेलीपेड पर मोदी का आगमन।

क्:क्भ् बजे : हाईकोर्ट परिसर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के लिए हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे।

क्:फ्भ् बजे : रांची एयरपोर्ट पर पीएम के हेलीकाप्टर की लैंडिंग।

क्:ब्0 बजे : रांची एयरपोर्ट से एयरफोर्स के विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान।