रांची (ब्यूरो)। नए साल में राजधानी रांची में अपराधी खुलेआम उत्पात मचा रहे हैं। अभी 15 दिन ही बीते हैं आधा दर्जन से अधिक लूटपाट और चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। लोगों के नए साल का उत्साह भले ठंडा हो गया हो, लेकिन चोर-लुटेरे अब भी हैप्पी न्यू ईयर मना रहे हैं। लगातार अलग-अलग इलाकों से लूटपाट और चोरी के मामले आ रहे हैं। हर दूसरे दिन किसी न किसी थाने में शिकायत दर्ज हो रही है। सुनसान सड़कों पर अपराधी लूटपाट को अंजाम दे रहे हैं। बीते हफ्ते सुनसान सड़क पर अपराधियों ने हथियार के दम पर एक ट्रक ड्राइवर को लूटने का प्रयास किया। नोकझोंक होने पर अपराधियों ने ड्राइवर को गोली मार दी। फिर भी घायल अवस्था में ड्राइवर गाड़ी लेकर भागा और थाने में जाकर लगा दिया। नगड़ी, नामकुम, धुर्वा समेत अन्य इलाकों में लूटपाट की वारदातें बढ़ी हैं।

हर दूसरे दिन लूट

नए साल को लेकर रांची पुलिस काफी एक्टिव है। किसी प्रकार की अनहोनी होने पर फौरन उससे निबटने का आदेश है। यहां तक कि बीते कुछ दिनों में डं्रक एंड ड्राइव की जांच भी जोर-शोर से चल रही है। इन सबके बावजूद चोर-लुटेरे अपना काम करने से पीछे नहीं हट रहे हैं, बल्कि तगड़ी सुरक्षा के बीच लुटेरे वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। 15 दिनों में तीन चोरी और तीन लूट ने पुलिस के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है। अपराधियों ने बीते 15 दिनों में पांच चोरी और तीन लूटपाट को अंजाम दिया है। बीते हफ्ते एक फौजी की पत्नी से अपराधियों ने करीब पांच लाख रुपए लूट लिये। सबसे अहम बात यह है कि पुलिस ने अबतक न तो किसी मामले का खुलासा किया है और न ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकी है।

रात के अंधेरे में लूट

इस तरह की घटना को रोकने के लिए कई कदम उठाए तो गए हैं लेकिन कोई भी प्लान धरातल पर पूरी तरह से इंप्लीमेंट नहीं हो पा रहा। इसी वजह से इस तरह की घटनाएं सामने आ जाती हैं। सिर्फ राजधानी ही नहीं, बल्कि रूरल एरियाज में भी लुटेरा गैंग सक्रिय है। जो रात के अंधेरे में हथियार के बल पर लूटपाट को अंजाम देता है और फिर दिन के उजाले में सफेदपोश बनकर आम लोगों के साथ मेहनत मजदूरी करता है। हालांकि पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार जरूर किया था, लेकिन इसके बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। अपराधी रात के अंधेरे में राहगीरों और ट्रक ड्राइवरों को निशाना बना रहे हैं।