रांची (ब्यूरो)। राजधानी रांची में गैंगस्टर्स पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने रोडमैप तैयार कर लिया है। पुलिस अब खतरनाक गैंगस्टर्स से जुड़े गुर्गों पर कार्रवाई का मन बना रही है। अपराधियों से जुड़े लोगों को न सिर्फ पुलिस गिरफ्तार करेगी, बल्कि उनपर सीसीए भी लगाएगी। ऐसे व्यक्ति जिन पर दो या दो से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनपर भी सीसीए लगाया जाएगा। बता दें कि अब तक गैंगस्टर्स पर ही सीसीए लगाने की योजना तैयार की गई थी, लेकिन अब उनके सहयोगियों पर भी पुलिस की नजर है। रांची पुलिस ने फिलहाल 5 आपराधिक गिरोह के सदस्यों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने की तैयारी में है, इनमें गैंगस्टर सुजीत सिन्हा, लवकुश शर्मा, कालू लामा, अमन साव और संदीप थापा गिरोह से जुड़े अपराधियों के नाम शामिल हैं। एसएसपी किशोर कौशल की ओर से इन गैंगस्टर्स के गुर्गों को टारगेट करने का आदेश दिया है।

ये नहीं बख्शे जाएंगे

इन गैंगस्टर्स के वैसे गुर्गे जो चार महीने पहले ही जेल से बाहर आए और उनपर दो या इससे अधिक आपराधिक मामले किसी भी थाने दर्ज हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किया गया है। इन अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इधर, थाना प्रभारियों ने इन पांचों आपराधिक गिरोह के अपराधियों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं इन्हें संरक्षण दे रहे सफेदपोशों पर भी नजर रखी जा रही है। दरअसल हाल के दिनों में हुए आपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस सख्त नजर आ रही है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश के लिए एसएसपी ने थानेदारों को कई निर्देश जारी किए हैं, जिसमें मर्डर में शामिल अपराधियों की सूची तैयार करने को कहा गया है। इन अपराधियों को जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी।

कैसे कैसे मामले

अपराधियों के गुर्गों नें अपना इलाका बना लिया है। वे अब अपने अपने जोन में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कारोबारी, स्टैंड, दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहे हैं। गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी वसूलने के अलावा जमीन का कारोबार किया जा रहा है, जिसमें आए दिन किसी न किसी तरह की मारपीट, मर्डर और फिरौती के मामले आते रहते हैं।

रातू रोड में संदीप गैंग

रातू रोड इलाके में संदीप थापा गिरोह एक्टिव है। जेल से जमानत पर निकलने के बाद संदीप 'यादातर इसी इलाके में रहता था। हालांकि संदीप थापा फिर से जेल में है। लेकिन उसके गुर्गे अब भी क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। संदीप थापा के नाम पर न्यू मार्केट के दुकानदारों से, राजभवन टेम्पो स्टैंड से रंगदारी वसूली जाती है। इसी इलाके में संदीप थापा और उसके लोग जमीन का भी काम कर रहे हैं।

बरियातू व चिरौंदी में लवकुश शर्मा

बरियातू, मोरहाबादी और चिरौंदी इलाके में लवकुश शर्मा गैंग सक्रिय है। लव कुश कुछ दिन पहले ही पुलिस के हाथ लगा है। जेल में रहने के बाद भी लवकुश शर्मा का इन इलाकों से रंगदारी उठता रहा है। उसके गैंग के लोग इस इलाके में जमीन का भी कारोबार करते हैं। जमीन विवाद में ही लवकुश के इशारे पर मोरहाबादी में ही गैंगस्टर कालू लामा की हत्या हुई थी।

लालपुर व बरियातू में कालू लामा गैंग

इसी साल जनवरी महीने में मोरहाबादी में हुए गैंगवार में अपराधी कालू लामा की मौत हो चुकी है। लेकिन उसका गैंग अब भी एक्टिव है। कालू लामा गिरोह लालपुर और बरियातू इलाके में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। लालपुर और बरियातू थाना में कई एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस उसके गिरोह पर भी सीसीए लगाने की तैयारी कर रही है।

कोयला कारोबारी व बिल्डर से रंगदारी लेते हैं अमन-सुजीत

सुजीत सिन्हा और अमन साव मिल कर गिरोह चला रहे हैं। दोनों जेल में बंद हैं और जेल से ही आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। उनके इशारे पर जेल से बाहर उनके गिरोह के सदस्य कारोबारियों को टारगेट करते हैं उनसे रंगदारी की मांग करते हैं। इनके गिरोह के सदस्य एनआइए और एटीएस के भी रडार पर हैं। रांची के अलावा दूसरे जिलों में गिरोह काम कर रहा है।

गैंगस्टर्स के गुर्गों पर भी नजर रखी जा रही है। अपराधियों की सूची तैयार कर उनपर कार्रवाई की जाएगी। गिरोह के सदस्यों पर सीसीए लगाया जाएगा।

किशोर कौशल, एसएसपी, रांची