रांची(ब्यूरो)। सिटी में दिवाली की रात पटाखे तो खूब फूटे, लेकिन पॉल्यूशन पिछले साल की अपेक्षा कम रहा। इसकी वजह रांची में ग्रीन दिवाली बताई जा रही है, ग्रीन पटाखे जलाए गए जिससे पॉल्यूशन कम हुआ। झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को दिवाली की रात सिटी में एयर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआइ) 251 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा, जबकि पिछले साल 14 नवंबर को दिवाली की रात एक्यूआइ 484 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि दीपावली से ठीक एक दिन पहले 3 नवंबर को एक्यूआइ 114 था, जो अगले दिन बढ़कर दोगुने से भी अधिक 251 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पहुंच गया। वहीं, 2 नवंबर को एक्यूआइ 97 और 1 नवंबर को 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। 29 अक्टूबर यानी दीपावली से एक सप्ताह पहले एक्यूआइ 96 पर था।

पीएम 10 भी दोगुना से ज्यादा

इसी तरह पीएम 10 की मात्रा देखें तो 29 अक्टूबर को 95.50 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था, जबकि दीपावली के दिन बढ़कर 202 हो गया। पीएम 2.5 में भी इसी तरह बढ़ोतरी देखने को मिली। 29 अक्टूबर को जहां यह 34.82 पर था, वो दीपावली के दिन बढ़कर 105 के लेवल पर पहुंच गया।

साउंड पॉल्यूशन भी रहा कम

दिवाली की रात सिर्फ एयर पॉल्यूशन ही नहीं, बल्कि सिटी में ध्वनि प्रदूषण भी कंट्रोल में ही रहा। यह पिछले साल के आंकड़ों के लगभग बराबर ही रहा है। राजधानी के कॉमर्शियल इलाका अल्बर्ट एक्का चौक एरिया में इस बार दीपावली की रात ध्वनि प्रदूषण का स्तर लगभग उतना ही रहा, जितना पिछले साल था। इस वर्ष इस इलाके में 4 नवंबर को रात 8 से 9 बजे के बीच ध्वनि का स्तर 80.4 डेसीबल रहा, जबकि 14 नवंबर 2020 को यह 80.5 रहा था।

दो घंटे की मिली थी छूट

दिवाली में आतिशबाजी को लेकर रांची जिला प्रशासन की ओर से दो घंटे का समय निर्धारित किया गया था। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर झारखंड स्टेट पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने आतिशबाजी के लिए रात 8 से 10 बजे तक ही समय निर्धारित की थी। इसके बाद यदि कोई आतिशबाजी करते पकड़ा जाता है तो उसपर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई थी।

चार जगह की गई जांच

राजधानी रांची में चार जगहों पर वायु प्रदूषण की जांच की गई। चार लोकेशन को तीन कैटेगरी में बांटा गया। हाई कोर्ट डोरंडा एरिया को साइलेंस जोन, जबकि अशोक नगर रेसिडेंशियल एरिया, अल्बर्ट एक्का चौक और कचहरी चौक एरिया को कॉमर्शियल जोन में बांटा गया था। इसमें कचहरी चौक एरिया में सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण का स्तर रहा। रात 7 से 8 के बीच ही इस इलाके में ध्वनि प्रदूषण का स्तर 86.6 डेसीबल रहा जो अन्य क्षेत्रों और दूसरी अवधि में भी सबसे हाई रहा।

दिवाली की रात एक्यूआई(माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर)

पीएम 10 : 202

पीएम 2.5 : 105

सल्फर डाइ आक्साइड :3

नाइट्रोजन डाइ आक्साइड : 21

कार्बन मोनो आक्साइड : 0.34

एयर क्वालिटी इंडेक्स : 251

चार दिनों का एक्यूआई(माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर)

4 नवंबर 251

3 नवंबर 114

2 नवंबर 97

1 नवंबर 100