रांची (ब्यूरो) । पूनम कुमारी तथा नीलिमा सिन्हा का चयन आईसीआईसीआई बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर हुआ है, जिसका सालाना वेतन 2.74 से 3.5 लाख प्रतिवर्ष होगा और इनका ज्वाइनिंग लोकेशन रांची, मोरहाबादी तथा कोकर ब्रांच के लिए हुआ है। इनका 'वाइनिंग सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में होगा। पूनम तथा नीलिमा मारवाड़ी कॉलेज कॉमर्स डिपार्टमेंट की छात्रा है। उनका चयन टाइम्स प्रो द्वारा चलाए गए बैंकिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत हुआ। मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार और कॉमर्स के हेड एवम डीन डॉ आरआर शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, अंकित कुमार ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।

ज्वाइनिंग लेटर दिया

इस मौके पर टाइम्स प्रो से रीजनल हेड ज्ञानेंद्र मुरारी एवम प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने बच्चों को उनका ज्वाइनिंग लेटर दिया। इस मौके पे झारखंड के टाइम्स प्रो के सीनियर मैनेजर कुमार प्रभाकर उपस्थित रहे। इच्छुक पासआउट विद्यार्थी कैरियर काउंसलिंग सेशन के लिए उनसे मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल में 11 सितम्बर सुबह 11 बजे अपने सीवी के साथ उपस्थित रह कर इस सेशन का लाभ ले सकते हंै।

सेंट गेब्रियल स्कूल में मना जन्माष्टमी

सेंट गेब्रियल और मोनिका स्कूल में आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पूरा गोकुलधाम विद्यालय परिसर में उपस्थित हो गया। छोटे-छोटे बच्चे राधा और कृष्ण के रूप में दिखाई दे रहे थे.दो नाटक कृष्ण का जन्म और कृष्ण सुदामा की दोस्ती दिखाईं गई। बच्चों ने बहुत सारे गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। शिक्षक शिक्षिकाओं की तैयारी और बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। माता-पिता को प्राचार्या डॉ सुषमा केरकेट्टा ने धन्यवाद दिया, जिन्होंने अपने बच्चों को इतनी बारिश के बावजूद तैयार करके भेजा और सारे बच्चे बहुत प्यारे लग रहे थे। उन्होंने बहुत अच्छे से कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका संगीता सिंह ने किया। कार्यक्रम शिक्षिका अर्चना गुप्ता की देखरेख में किया गया।