रांची (ब्यूरो): मुख्य सडक़ों से लेकर मोहल्लों तक की सडक़ें जर्जर अवस्था में हैं। दुर्दशा का सामना कर रहीं राजधानी की सडक़ों को सरकारी नजर-ए-इनायत का इंतजार है। लंबे अर्से से विभिन्न इलाकों के लोग मांग कर रहे हैं कि उनके मोहल्ले की सडक़ बना दी जाए। क्या वजह है कि सडक़ें नहीं बन रहीं? क्या कर रहे हैं हमारे जनप्रतिनिधि और आखिर कब बनेंगी हमारी सडक़ें। आज से &दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट&य में पढ़ें राजधानी की सड़क़ों की खराब स्थिति पर अभियान के तहत स्टोरी सिरीज &हमें दो हमारी सडक़&य।

दो दर्जन गड्ढे

वार्ड 31 के अंतर्गत पडऩे वाली पिस्का मोड़ से रातू रोड सडक़ में एक किमी के दायरे में करीब दो दर्जन गड्ढे हैं। पिस्का मोड़, लाहकोठी और रातू रोड में भी सडक़ में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों की गहराई काफी ज्यादा है। इस सडक़ पर पहले ही जाम की स्थिति बनी रहती थी, अब इन गड्ढों के कारण लोगों को आने-जाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से होकर हर दिन करीब 20 से 30 हजार लोग आना-जाना करते हैं। पिस्का मोड़ से आगे एलिवेटेड रोड निर्र्माण की तैयारी की जा रही है। आसपास की दुकानों को तोड़ दिया गया है। हालांकि, फिलहाल एलिवेटेड रोड बनने में दो वर्ष से ज्यादा का समय है। इस बीच आम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सिर्फ मुख्य सडक़ ही नहीं, बल्कि कनेक्टिंग रोड की हालत भी बेहद दयनीय है। आसपास के लोगों का कहना है कि आवागमन के लिए सडक़ सबसे जरूरी संसाधन है। लेकिन इसकी हालत खराब होने का खामियाजा आम लोगों को ही भुगतना पड़ रहा है।

सभी सडक़ों की हालत खराब है। सडक़ें पहले से ही टूटी-फूटी हुई हैं, उस पर भी सडक़ किनारे खुदाई करके इसे और ज्यादा खराब किया जा रहा है। किसी न किसी काम से बनी-बनाई सडक़ को तहस-नहस कर दिया गया है। इससे हमलोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

-रमण दत्ता

जब फ्लाई ओवर बनेगा तब देखा जाएगा। लेकिन फिलहाल तो सिर्फ परेशानी के अलावा और कुछ नहीं है। सडक़ किनारे खुदाई कर दी गई है, जिससे न सिर्फ आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि लोग भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

-धीरज कुमार

रोड तो खराब है, इसके साथ ही सडक़ खुदाई करके इसे और भी तहस-नहस कर दिया गया है। हर बार अलग-अलग काम के नाम पर सडक़ में गड्ढे कर इसे ऐसे ही छोड़ दिया जाता है। परेशानी आम लोगों को झेलनी पड़ रही है।

-रमेश सिंह

सडक़ निर्माण के लिए हम लोग निगम से लड़ाई लड़ते है, लेकिन विभिन्न कामों के लिए इसे खोदकर तहस-नहस कर दिया जाता है। आपसी तालमेल में कमी का खामियाजा आम पब्लिक को भुगतनी पड़ रही है। अब भी मेरे वार्ड में रोड-नाली का काम हो रहा है। लेकिन न जानें फिर इसे कब खोद दिया जाए।

-अशोक यादव, पार्षद, वार्ड 31

आप भी रखें अपने विचार

रांची में सडक़ों की स्थिति पर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट आपके विचार आमंत्रित करता है। इस विषय पर एक ट्विटर पोल भी क्रिएट किया गया है, जिसमें आप वोट कर सकते हैं। सवाल है:

राजधानी रांची में सडक़ों की स्थिति से आप किस हद तक संतुष्ट हैं?

1. सडक़ें बिल्कुल ठीक हैं।

2. जैसी हैं, उनसे काम चलेगा।

3. स्थिति बेहद दयनीय है।

इस पोल में वोट कर सडक़ों की स्थिति के बारे में अपनी राय दे सकते हैं। इसके लिए आप इस क्यूआर कोड को स्कैन करें और मतदान में हिस्सा लें।

तस्वीरें शेयर करें

इसके अलावा अगर आपके इलाके में भी सडक़ें खराब हैैं और आप चाहते हैैं कि अखबार के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचे, तो अपने इलाके की तस्वीरें हमसे शेयर करें। अपनी राय भी आप भेज सकते हैं। हमें वाट्सअप करें - 9852909234 पर।